शुक्रवार को फिल्म 'संजू' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. अभी तक इस फिल्म के काफी अच्छे रिव्यूज आ रहे हैं और रणबीर के अभिनय को इस फिल्म की जान बताया जा रहा है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही हैं.अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म अपनी रिलीज़ के पहले दिन रिकॉर्ड-तोड़ कमाई करेंगी पर फिल्म के मेकर्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'संजू' ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि इस फिल्म का HD वर्जन इंटरनेट पर लीक हुआ है.
इस फिल्म को टोरेंट साइट पर उपलब्ध बताया जा रहा है. रणबीर कपूर के फैन्स इस बात से नाखुश हैं. वे पायरेसी के खिलाफ अपील करते हुए इस फिल्म को थिएटर में जाने की नसीहत दे रहे हैं. वैसे अगर यह खबर सच साबित होती है तो इस फिल्म को भारी नुकसान हो सकता है. यह पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की खबर सामने आई है. इससे पहले भी कई फिल्में पायरेसी का शिकार हो चुकी हैं. हालांकि हम दर्शकों से अपील करते हैं कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में ही जाकर देखें क्योंकि एक फिल्म को बनाने के लिए महीनों की मेहनत लगती है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए.
आपको बता दें कि फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दीया मिर्जा और जिम सरभ जैसे सितारें भी अहम भूमिका में हैं. राज कुमार हिरानी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.