Vicky Kaushal और Katrina Kaif के रिलेशनशिप की सच्चाई आई सामने, खबर पढ़कर खुश हो जाएंगे फैंस
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रिलेशनशिप को लेकर बीते काफी समय से मीडिया में खबरें पढ़ने को मिलती है. हालांकि इस कपल ने कभी भी इन बातों को मीडिया में स्वीकार नहीं किया. विक्की और कैटरीना को कई दफा एक साथ पब्लिक इवेंट्स और आउटिंग्स के दौरान मीडिया द्वारा स्पॉट किया गया है.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के रिलेशनशिप को लेकर बीते काफी समय से मीडिया में खबरें पढ़ने को मिलती है. हालांकि इस कपल ने कभी भी इन बातों को मीडिया में स्वीकार नहीं किया. विक्की और कैटरीना को कई दफा एक साथ पब्लिक इवेंट्स और आउटिंग्स के दौरान मीडिया द्वारा स्पॉट किया गया है. एक तरफ जहां ये दोनों अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं वहीं इन्हें लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है.
विक्की और कैटरीना के फ्रेंड हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) ने इनके रिश्ते को लेकर खुलासा किया है. हाल ही में एक सेलेब्रिटी चैट शो के दौरान हर्षवर्धन से सवाल किया गया कि इंडस्ट्री में कौनसे रिलेशनशिप रुमर को सच मानते हैं. इसपर हर्षवर्धन ने कहा, "विक्की और कैटरीना एक साथ हैं औअर ये सच है." इसके बाद एक्टर ने सवाल किया कि कहीं ये सच बताकर उन्होंने मुसीबत तो नहीं मोल ली."
हाल ही में विक्की के जन्मदिन पर कैटरीना ने ने एक्टर की एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "हैप्पीएस्ट बर्थडे विक्की कौशल. तुम्हें इसी तरह से मुस्कुराते रहो." गौरतलब है कि बीते अप्रैल में विक्की और कैटरीना, दोनों ही कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे जिसके कुछ समय उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई.