Harman Baweja की संगीत सेरेमनी में जमकर नाचे राज कुंद्रा, पत्नी शिल्पा शेट्टी ने मजेदार अंदाज में शेयर किया Video

शिल्पा ने ये डांस वीडियो शेयर करते हुए हरमन की संगीत में डांस फ्लोर पर आग लगाते पति जी. ये वीडियो जितना देख रही हूं उतनी हंसी आ रही है.

राज कुंद्रा डांस (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा (Harman Baweja) मंगेतर साशा रामचंदानी से शादी रचाने जा रहे हैं. उनके शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. इससे पहले हुए संगीत सेरेमनी में हरमन बावेजा के खास दोस्त राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने जमकर डांस किया. जिसका वीडियो खुद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. शिल्पा ने ये डांस वीडियो शेयर करते हुए हरमन की संगीत में डांस फ्लोर पर आग लगाते पति जी. ये वीडियो जितना देख रही हूं उतनी हंसी आ रही है.

जबकि वही राज कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया स्टोरी में कई वीडियो शेयर किये हैं. जिसमें वो हरमन डांस करते दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखिए राज कुंद्रा का ये मजेदार डांस.

इतना ही नहीं राज कुंद्रा ने सज-धज शादी के लिए जाते हरमन बावेजा की तस्वीर भी शेयर की है.

हरमन बावेजा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में प्रियंका चोपड़ा संग फिल्म लव स्टोरी 2050 से की थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. जिसके बाद हरमन ने विक्ट्री, व्हाट्स योर राशि और 'ढिश्कियाऊं' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. लेकिन साल 2014 के बाद से हरमन किसी फिल्म में नहीं दिखाई दिए.

Share Now

\