Happy Holi 2021: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस और परिवार संग मनाई होली, शेयर की फोटो
निक जोनस ने अपने सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा संग होली मनाते हुए फोटो शेयर किया है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए निक ने लिखा कि हैप्पी होली मेरे परिवार की तरफ से आपके परिवार को.
आज होली (Holi) का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है. हालांकि कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए सभी से सुरक्षित तरीके से होली खेलने के अपील की गई है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी पति निक जोनस (Nick Jonas) और उनके परिवार के साथ होली मनाती दिखाई दी. निक जोनस ने अपने सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा संग होली मनाते हुए फोटो शेयर किया है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए निक ने लिखा कि हैप्पी होली मेरे परिवार की तरफ से आपके परिवार को.
इस फोटो में निक और प्रियंका की जोड़ी देखते ही बन रही है. वाईट जैकेट संग ब्लैक शॉर्ट में निक काफी समार्ट लग रहे हैं वहीं वाईट टी शर्ट और ब्लैक स्वेटपेंट में प्रियंका भी काफी कमाल की लग रही हैं . इस फोटो में प्रियंका अपने सास-ससुर के साथ भी नजर आ रही हैं.
इसके साथ ही प्रियंका ने लिखा, 'रंगों का त्योहार होली मेरा फेवरिट है. उम्मीद करती हूं कि हम सभी अपने प्रियजनों के साथ इस त्योहार को मनाएंगे मगर घर पर.'
वर्क फ्रंट की बात करें प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार फिल्म द वाईट टाइगर में नजर आई थी. इस फिल्म में प्रियंका राजकुमार राव के साथ नजर आई थी. इसके अलावा प्रियंका हॉलीवुड फिल्म मैट्रिक्स 4 और काऊबॉय निंजा वाइकिंग में नजर आएंगी.