आज पूरे देश में होली (Holi) का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हर कोई रंग बिरंगे रंगों के साथ एक दूसरे से अपने दिल के तरंग जोड़ रहा है. ऐसे में फ़िल्मी सितारें (Bollywood Celebs) भी पीछे नहीं है होली के इस खास मौके पर वो भी सभी को इस मौके की बधाई दे रहे हैं. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से लेकर अनुपम खेर (Anupam Kher) तक बॉलीवुड के कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर फैन्स को होली की बधाई देते दिखाई दे रहे हैं. किसी ने अपनी पुरानी फोटो शेयर कर होली की बधाई दी तो कोई रंगों में डूबा हुआ नजर आया.
ऋषि कपूर, अनुपम खेर, भूमि पेडनेकर, मल्लिका शेरावत, दिया मिर्ज़ा और डब्बू रतनानी जैसे सेलेब्स ने होली की बधाई सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स की दी है.
ऋषि कपूर
A young Brat wishes a safe and a happy Holi to all. Be careful of the Carona Virus. pic.twitter.com/2jEqbHJWob
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 9, 2020
अनुपम खेर
भूमि पेडनेकर
मल्लिका शेरावत
Wishing everyone a very happy & a colorful holi 🙏 #HappyHoli2020
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) March 9, 2020
दिया मिर्जा
वैसे आपको बता दे कि कुछ समय पहले ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर बेटी आराध्या के साथ होलिका दहन की तस्वीर शेयर की हैं. इस फोटो में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही है. जबकि पिछले होलिका दहन हो रहा है. तो वहीं बाकी दो फोटोज में भी होलिका दहन और चांद की तस्वीर दिखाई दे रही हैं. इन फोटोज को देख साफ़ लगता है कि बच्चन परिवार में होली और होलिका दहन का कितना बड़ा महत्त्व है.