Happy Birthday Shilpa Shetty: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के जन्मदिन पर पति राज कुंद्रा ने पोस्ट किया ये बेहद रोमांटिक वीडियो, खास अंदाज में किया विश

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने भी एक स्पेशल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. राज ने शिल्पा के साथ अपना एक यादगार वीडियो पोस्ट किया है जिसमें म्यूजिक के साथ उनकी अलग-अलग फोटोज देखने को मिलती हैं.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (Photo Credits: Instagram)

Happy Birthday Shilpa Shetty: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सोशल आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर शिल्पा के फैंस और उनके सभी चाहनेवाले सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई संदेश भेजकर विश कर रहे हैं. ऐसे में शिल्पा के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने भी एक स्पेशल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. राज ने शिल्पा के साथ अपना एक यादगार वीडियो पोस्ट किया है जिसमें म्यूजिक के साथ उनकी अलग-अलग फोटोज देखने को मिलती हैं.

राज ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरी डार्लिंग वाइफ को समर्पित...तुम वो महिला ही जिसने अपने प्रेम से मेरी खामियों को सही किया है. मेरे अंधकार भरे दिन भी तुम्हारी एक मुस्कान से रोशन हो उठते हैं. तुम मेरे बच्चों की मां ही नहीं बल्कि मेरी जिंदगी की रानी आयर मेरा दिल हो. मैं शब्दों की सीमा के पार, तुमसे प्रेम करता हूं. हैप्पी बर्थडे मेरी जान."

राज कुंद्रा के इस पोस्ट पर कई सारे सेलिब्रिटीज ने कमेंट करते हुए शिल्पा को जन्मदिन की बधाई दी हैं. गौरतलब है कि शिल्पा ने एक अभिनेत्री के साथ ही एक बिजनस वुमन और फिटनेस आइकॉन के रूप में अपनी पहचान बनाई है. ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने सुनाया बेटी को जन्म देने का संघर्ष, कई मिसकैरिज और बीमारी के चलते लिया था सरोगेसी का सहारा

सोशल मीडिया पर वो अपने फैंस को अक्सर योग के जरिए फिटनेस टिप्स देती हुईं नजर आती हैं. ऐसे में एक अभिनेत्री के तौर पर उनका सफर लोगों के लिए भी प्रोत्साहन का सबब बना हुआ है. हाल ही में शिल्पा ने बेटी समिशा (Samisha) को जन्म दिया जिससे उनके घर में खुशियों का माहोल है.

Share Now

\