Kapil Sharma Turns 40: कपिल शर्मा के जन्मदिन पर Bharti Singh और Krushna Abhishek ने खास अंदाज में दी बधाई, देखें Photos

सभी को अपने मजेदार चुटकुलों और नाटकों से गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा का आज जन्मदिन है. कॉमेडियन कपिल शर्मा आज 40 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं.

कपिल शर्मा, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक (Photo Credits: Instagram)

Happy Birthday Kapil Sharma: सभी को अपने मजेदार चुटकुलों और नाटकों से गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा का आज जन्मदिन है. कॉमेडियन कपिल शर्मा आज 40 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. कपिल के इस दिन को उनकी 'द कपिल शर्मा शो' की टीम भी स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

इस शो में उनके को-एक्टर कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह (Bharti Singh) ने सोशल मीडिया पर स्पेशल और मजेदार फोटोज पोस्ट करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "तुम्हारे सभी लाजवाब गुणों को याद करने के लिए तुम्हारा जन्मदिन सबसे सही दिन है. तुम मेरे समर्थक, रक्षक और भाई हो...ये सभी चीजें तुम में शामिल है. मैं तुम्हारी सबसे बड़ी फैन हूं. हैप्पी बर्थडे भाई! कॉमेडी के किंग. लव यू भाई."

ये भी पढ़ें: मामा Govinda के साथ रिश्तों में अनबन से परेशान हैं Krushna Abhishek, कहा- मेरे बयानों को अक्सर तोड़ा-मरोड़ा गया

इसी के साथ कृष्णा अभिषेक ने भी इंस्टाग्राम पर कपिल के साथ अपनी फोटो शेयर की है. ये फोटो उनके कॉमेडी शो के सेट की है. इसे शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे कपिल, आपको ढेर सारा प्यार और बधाई. भगवान तुम्हें हर वो चीज दे जो तुम्हें चाहिए. हमेशा इसी तरह से मुस्कुराते रहो और दुनिया को अपनी इस प्रतिभा से हंसाते रहो."

Share Now

\