Happy Birthday Gul Panag: ये हैं बॉलीवुड की सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस, फॉर्मूला वन कार चलाने से लेकर हवाई जहाज तक चुकी है उड़ा

गुल पनाग के पिता एक आर्मी ऑफिसर थे शायद इसी कारण वो हमेशा बोल्ड और बिंदास रही हैं. गुल बुलेट चलाने से लेकर हवाई जहाज तक उड़ाना जानती हैं.

गुल पनाग का जन्मदिन (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और हुस्न से तो कई एक्ट्रेस दर्शकों को इम्प्रेस करती हैं. लेकिन ब्यूटी विथ ब्रेन का कॉम्बिनेशन बड़ी मुश्किल से मिलता है. लेकिन एक एक्ट्रेस है जिसमें इस खूबी के अलावा भी ढेरों खूबियां हैं और वो भी ऐसी खूबियां जिसके बारे में सोचकर की अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाए. क्योंकि ये हसीना फॉर्मूला वन कार चलाने के साथ हवाई जहाज तक उड़ाना जानती है. हम बात कर रहें मल्टी टैलेनेटेड एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) की. जो केवल परदे पर एडवेंचर नहीं दिखाती बल्कि रियल लाइफ में भी करती हैं. गुल पनाग आज अपना 41वां जन्मदिन (Gul Panag Birthday) मनाने जा रही हैं. 3 जनवरी 1979 को चंडीगढ़ (Chandigarh) में जन्मी गुल पनाग के हिस्से में तो वैसे कोई बड़ी फिल्म नहीं आयी. लेकिन जो भी फ़िल्में गुल ने की उन्हें अपने अभिनय से यादगार बना दिया. धूप, डोर, मनोरमा सिक्स फ़ीट अंडर ऐसी फ़िल्में हैं जिनके दम पर गुल पनाग ने अपने अभिनय का लोहा मनवा दिया.

गुल पनाग के इस जन्मदिन के खास मौके पर हम जानते हैं उनसे जुड़ी हुई कई दिलचस्प बातें. जो उन्हें मौजूदा दौर की एक्ट्रेस से बिलकुल अलग खड़ा करती हैं.

गुल पनाग का जन्म के समय नाम गुलकीरत कौर पनाग था.

गुल पनाग के पिता आर्मी में थे. जिसके चलते गुल को देश के कई अलग अलग इलाकों में रहना पड़ा. जिसका नतीजा हुआ कि उन्होंने 14 अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई की.

गुल पनाग ने 1999 में मिस इंडिया का ख़िताब जीता. जिसके बाद उन्होंने देश को मिस यूनिवर्स कांटेस्ट में भी प्रेजेंट किया.

गुल पनाग ने अपना बॉलीवुड करियर साल 2003 में फिल्म धूप से किया है.

गुल ने पॉलिटकल साइंस से मास्टर की डिग्री हासिल की है. यही वजह है थी कि उनका झुकाव राजनीति की तरफ से हमेशा से रहा. उन्होंने साल 2014 में आम आदमी पार्टी की तरफ से चंडीगढ़ में चुनाव भी लड़ा. हालांकि उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई.

गुल अभी भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखती है और विरोध भी जताती हैं. 

गुल ने साल 2011 में अपने बॉयफ्रेंड ऋषि अत्ररी से शादी रचाई. इस शादी की ख़ास बात ये रही कि गुल अपनी शादी में बुलेट पर बैठकर पहुंची थी. इस दौरान जिसने भी गुल के इस बोल्ड अंदाज को देखा वो देखता रह गया.

गुल पनाग एक फार्मूला वन रेसर ड्राइवर भी रही हैं. उन्होंने एम4इलेक्ट्रो को सर्किट द कालाफट, कैटालोनिया स्पेन में चलाया हुआ है.

इतना ही नहीं गुल के पास निजी जहाज उड़ाने का लाइसेंस भी हैं. क्योंकि वो एक पायलट भी है और उन्होंने कई हवाई जहाज उड़ाएं हैं.

वैसे आपको बता दें कि 39 साल की उम्र में जब गुल मां बनी तो उन्होंने अपने बेटे को 6 महीने तक सभी से छिपाए रखा और उसकी कोई झलक सामने नहीं आने दी. 

Share Now

\