Scam 1992 Teaser: देश के बड़े घोटालों में से एक हर्षद मेहता पर आ रही है हंसल मेहता की वेब सीरीज, अब दुनिया देखेगी पूरा तमाशा
डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) अब देश के सबसे बड़े घोटालेबाज की कहानी सुनाने जा रहे हैं अपनी वेब सीरीज स्कैम 1992 से. जिसका दमदार टीजर रिलीज हो चुका है.
साल 1980-90 में स्टॉक मार्केट के बेताज बादशाह समझे जाने वाले हर्षद मेहता (Harshad Mehta) के नाम से शायद ही कोई परिचित नहीं होगा. देश के तमाम शेयर होल्डर्स के हजारों करोड़ रुपए गबन करने वाले हर्षद मेहता पर कई कहानियां सुनने और देखने को मिलती रही हैं. लेकिन अब देश के मंजे हुए डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) अब देश के सबसे बड़े घोटालेबाज की कहानी सुनाने जा रहे हैं अपनी वेब सीरीज स्कैम 1992 से. जिसका दमदार टीजर रिलीज हो चुका है. शो में प्रतीक गांधी, श्रेया धनवंतरी और शरीब हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आने जा रहे हैं.
शो के टीजर में दिखाया जाता है कि कैसे एक बैंक का कर्मचारी टाइम्स ऑफ़ इंडिया की बिल्डिंग में आकर पत्रकार के सामने हर्षद मेहता के 500 करोड़ के घोटाले की जानकारी देता है. इस घोटाले को सुनकर हर कोई दंग रह जाता है. जिसके बाद एक डायलॉग सुनाई देता है. जिसमें हर्षद मेहता का किरदार कहता है कि जब जेब मनी हो, तब कुंडली शनि से फर्क नहीं पड़ता है. ये मेरी एस्ट्रालॉजी है.'
आपको बता दे कि इस वेब सीरीज को सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जा सकता है. हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. वैसे आपको बता दे कि अभिषेक बच्चन की फिल्म बिग बुल भी हर्षद मेहता की कहानी दिखाएगी. जिसे अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है.