‘Gyanvapi Files’: कन्हैया लाल साहू हत्याकांड पर बनी फिल्म 'ज्ञानवापी फाइल्स' 27 जून को होगी रिलीज, लीड रोल में विजय राज!
बॉलीवुड में रियल-इवेंट्स पर आधारित फिल्मों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. इसी कड़ी में 'ज्ञानवापी फाइल्स: ए टेलर'स मर्डर स्टोरी' नाम की एक फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म कन्हैया लाल साहू की निर्मम हत्या की सच्ची घटना पर आधारित है.
‘Gyanvapi Files’: बॉलीवुड में रियल-इवेंट्स पर आधारित फिल्मों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. इसी कड़ी में 'ज्ञानवापी फाइल्स: ए टेलर'स मर्डर स्टोरी' नाम की एक फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म कन्हैया लाल साहू की निर्मम हत्या की सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन भरत एस श्रीनाते ने किया है, जबकि पटकथा जयंत सिन्हा द्वारा लिखी गई है. फिल्म में जाने-माने अभिनेता विजय राज, रणवीर दुग्गल, प्रीति झांगियानी और आदित्य राघव अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्माण अमित जानी द्वारा किया गया है.
रियल घटना पर आधारित फिल्म
यह फिल्म 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर बनी है. उस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. फिल्म में इस घटना से जुड़े पहलुओं को गहराई से दिखाने की कोशिश की गई है.
'ज्ञानवापी फाइल्स' का पहला पोस्टर:
रिलीज डेट और अन्य जानकारी
फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. निर्माताओं का कहना है कि यह फिल्म समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से बनाई गई है और इसमें सच्चाई को बिना किसी छेड़छाड़ के प्रस्तुत किया जाएगा. अब देखना यह होगा कि दर्शक इस फिल्म को किस तरह से स्वीकारते हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.