बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की कोरोना वायरस (Coronavirus) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद एक्टर ने खुद को क्वारंटाइन (Quarantine) कर लिया है. हाल ही में रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, संजय लीला भंसाली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी कोरोना से संक्रमित हैं.
सिद्धांत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, "आप सभी की चिंता के लिए आपका धन्यवाद. मैं आप सभी से इस बात की पुष्टि करता हूं कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. फिलहाल मेरी तबीयत ठीक है और मैं घर पर क्वारंटाइन में हूं. मैंने सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया है डॉक्टरों द्वारा दी गई सलाह का भी ख्याल रखा है. सकारात्मक रहकर इसका सामना कर रहा हूं."
सिद्धांत हल ही में अपनी फिल्म 'फोन बूथ' के लिए राजस्थान में शूट कर रहे थे. पिछले महीने वो अपनी 'फोन बूथ' स्टार कैटरीना कैफ के साथ बैडमिंटन खेलते नजर आए थे. बता दें कि सिद्धांत शकुन बत्रा की फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ काम कर रहे हैं.
इसके साथ ही वो रवि उद्यावर की 'युध्रा' में मालविका मोहनन और राघव जुयाल के साथ नजर आएंगे. साथ ही फिल्म 'बंटी बबली' में भी उन्हें कास्ट किया गया है.