Rangeela Raja Trailer: अपने 'रंगीले' अंदाज से आपको हंसाने आ रहे हैं गोविंदा, देखें Video
गोविंदा की फिल्म 'रंगीला राजा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म दो जुड़वा भाइयों कहानी है, जो अपने पागलपन से आपको हंसाने आ रहे हैं
गोविंदा की फिल्म 'रंगीला राजा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म दो जुड़वा भाइयों की कहानी है, जो अपने पागलपन से आपको हंसाने आ रहे हैं. जिस तरह 90 के दशक में गोविंदा अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और अनोखे अंदाज द्वारा दर्शकों को हंसाते थे, इस फिल्म में भी उनका अंदाज कुछ वैसा ही है.पहलाज निहलानी और गोविंदा की सुपरहिट जोड़ी 25 साल बाद वापिस लौट रही हैं. इससे पहले इस जोड़ी ने शोला और शबनम, इल्जाम और आंखें जैसी हिट फिल्में दी हैं. ट्रेलर देख लग रहा है कि यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'फ्राइडे' के फ्लॉप होने के बाद गोविंदा को इस फिल्म से काफी उम्मीदें होगी.
गोविंदा ने खुद अपनी इस फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, " फिल्म 'रंगीला राजा' का ट्रेलर अब रिलीज कर दिया गया है."
यह भी पढ़ें: - FryDay Film Review: एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज देती है गोविंदा-वरुण शर्मा की ये कॉमेडी फिल्म
इस फिल्म में गोविंदा के साथ दिगांगना सूर्यवंशी और शक्ति कपूर भी अहम भूमिका में हैं. दिगांगना ने गोविंदा की फिल्म 'फ्राइडे' में भी अहम रोल निभाया था. फिल्म 'रंगीला राजा' का निर्देशन सिकंदर भारती ने किया है और पहलाज निहलानी इस फिल्म के निर्माता है. यह फिल्म इसी साल 16 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है.