BMC ने Gauhar Khan के खिलाफ दर्ज कराई FIR, एक्ट्रेस की टीम ने कोरोना गाइडलाइन्स तोड़ने के मामले में दी सफाई

इससे पहले खबर आई थी कि बीएमसी अधिकारी जब गौहर के घर पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद उन्हें पता चला कि गौहर शूटिंग के लिए गई हैं. जिसके बाद अधिकारीयों ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

गौहर खान (Image Credit: Instagram)

कल BMC ने जैसे ही सोशल मीडिया के जरिये बताया कि एक बॉलीवुड एक्टर के खिलाफ कोरोना नियमों की अनदेखी के चलते FIR दर्ज कराई गई है. उसके बाद खबरों का बाजार गर्म हो गया. जिसके बाद खबर सामने आई की बीएमसी ने जिस एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है वो गौहर खान (Gauhar Khan) है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी गौहर ने नियमों की अनदेखी की. ऐसे में अब गौहर की टीम की तरफ से मामले पर सफाई दी गई है. स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक टीम ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया है.

गौहर की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि वो तमाम लोग जो गौहर खान को शुभकामनाएं भेज रहे थे. उन्हें बता दे कि एक्ट्रेस की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वो कानून का पालन करने वाली नागरिक हैं और बीएमसी के हर मानदंडों का पालन कर रही हैं. हमारी सभी से अपील है कि अटकलों पर ध्यान ना दे. यह वक्त गौहर के लिए बेहद ही इमोशनल भरा है. 10 दिन पहले उन्होंने अपने पिता को खोया है. ऐसे में सभी से हाथ जोड़कर विनती हैं कि गौहर के इस शोक के वक्त में उन्हें उबरने में मदद करें.

इससे पहले खबर आई थी कि बीएमसी अधिकारी जब गौहर के घर पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद उन्हें पता चला कि गौहर शूटिंग के लिए गई हैं. जिसके बाद अधिकारीयों ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

आपको बता दे कि पिछले कुछ समय में कोरोना के मामलों में फिर तेजी आई है. सोमवार को राज्य भर में 15 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में एक्टिव केस की संसय 1 लाख 30 हजार के पार पहुंच गई हैं.

Share Now

\