‘Gangs of Wasseypur’ Reunion: अनुराग कश्यप की दो-भागों में बनी क्राइम ड्रामा फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित गैंगस्टर फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म ने कई शानदार कलाकारों को पहचान दिलाई, जिनमें जयदीप अहलावत, मनोज बाजपेयी और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी शामिल हैं. हाल ही में इन तीनों सितारों ने एक साथ तस्वीर साझा की, जिसने फैंस को पुरानी यादों में लौटा दिया.
इस तस्वीर में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के तीन अहम किरदार नजर आ रहे हैं— जयदीप अहलावत (शाहिद खान), मनोज बाजपेयी (सरदार खान) और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (फैज़ल खान). फिल्म में ये तीनों पिता-पुत्र की अलग-अलग पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करते हैं. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में इन तीनों ने कभी एक ही सीन शेयर नहीं किया था.
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ स्टार्स की मुलाकात:
Three generations, one vibe 🥰 pic.twitter.com/Rtn8VHBMV3
— CinemaRare (@CinemaRareIN) March 24, 2025
यह रीयूनियन तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस इसे ‘तीन पीढ़ियों की फैमिली फोटो’ बता रहे हैं. यह देखना वाकई दिलचस्प है कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के किरदार, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी, अब रीयूनियन के जरिए फिर से चर्चा में आ गए हैं. अब फैंस की डिमांड है कि इन तीनों सितारों को एक बार फिरल बड़े पर्दे पर साथ में नजर आना चाहिए.











QuickLY