Year Ender 2020: पाताल लोक से स्कैम 1992 तक इस साल आई इन वेब सीरीज ने लोगों के दिलों पर किया राज

देशभर में कोरोना वायरस के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पूरे देशभर में लॉकडाउन जारी किया. जिस वजह से फिल्मों मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर बंद कर दिए गए. धीरे धीरे अनलॉक के चलते वेब सीरीज, फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी गई. इसी बीच वेब सीरीज ने लोगों का मनोरंजन किया.

आश्रम, आर्या और मिर्जापुर 2 (Photo Credits: Instagram)

देशभर में कोरोना वायरस के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पूरे देशभर में लॉकडाउन जारी किया. जिस वजह से फिल्मों मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर बंद कर दिए गए. धीरे धीरे अनलॉक के चलते वेब सीरीज, फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी गई. इसी बीच वेब सीरीज ने लोगों का मनोरंजन किया. तो आइए देखते हैं कौन कौनसी वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए लोगों को एंटरटेन किया.

पाताल लोक (Paatal Lok)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 'पाताल लोक' को प्रोड्यूस किया हैं. इस फिल्म का निर्देशन अविनाश अरुण और प्रोसित राय ने किया हैं.इस वेब सीरीज की कहानी रोचकता बनाए रखती है. इस थ्रिलर क्राइम कहानी में सामाजिक,आर्थिक, जातिगत मुद्दे को भी दर्शाया गया है. इस सीरीज में जयदीप अहवालात लीड रोल में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने पुलिस का किरदार निभाया है. इस कहानी में वो एक खूनी के कातिलों को पकड़ने की तफ्तीश कर रहे हैं जिसका राज जमीनी जायदाद से जुडा होता है. यह सीरीज अमेजन प्राइम पर रीलिज हुई थी जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया. यह भी पढ़े: पाताल लोक एक्टर अभिषेक बनर्जी के मुताबिक कास्टिंग ने सिनेमा को बदलने में एक अहम भूमिका निभाई है 

स्कैम 1992  द हर्षद मेहता स्टोरी (Scam 1992: The Harshad Mehta Story)

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता निर्देशित सीरीज 'स्कैम 1992' का बोलबाला रहा. इस सीरीज की कहानी हर्षद मेहता द्वारा किए गए 1992 के भारतीय शेयर बाजार घोटाले पर आधारीत है. इस सीरीज की कहानी सुचेता दलाल और देबाशीष बसु की 1993 की पुस्तक द स्कैम: हू विन, हू लॉस्ट, हू गॉट अवे पर आधारीत है. इस सीरीज में प्रतिक गांधी मुख्य किरदार में नजर आए. यह सीरीज सोनी लाइव पर 9 अक्टूबर को रीलिज हुई.

स्पेशल ऑप्स (Special OPS)

के के मेनन और विनय पाठक अभिनीत 'स्पेशल ऑप्स' सीरज ने  हॉटस्टार पर धूम मचाई. इस सीरीज में के के मेनन रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आए. नीरज पांडे निर्देशित इस कहानी में साल 2001 में संसद में हुआ अटैक और मुंबई में हुआ 26 /11 का आतंकी हमले को दर्शाया गया हैं. इस कहानी में दर्शाया गया है की आतंकवादी हमलों के लिए कई संगठन जुड़े है. जिसका पर्दापाश करना चाहता है. इस सीरीज में के के मेनन की दमदार एक्टिंग से सीरीज में जान दाल दी है.

मिर्ज़ापुर 2 (Mirzapur 2)

मिर्जापुर सीरीज ने तो इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था. मिर्जापुर खत्म होने के बाद फैंस मिर्जापुर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कालीन भैया का किरदार लोगों को बेहद पसंद आया था. इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी और अली फजल के किरदार ने धम्माल मचा दिया था. मिर्जापुर की कहानी राजनितीक सत्ता के इर्द गिर्द घुमती हैं. सीरीज के जबरदस्त डायलॉग लोगों के मुह ज़ुबानी याद है. यह सीरीज अमेजन प्राइम पर रीलिज होगी.

आर्या (Aarya)

बॉलीवुड की विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने लंबे समय के बाद डिजिटल डेब्यू 'आर्या' से किया. इस सीरीज की कहानी क्राइम और थ्रिलर जॉनर की है. इसकी कहानी एक महिला पर आधारीत है. जो अपने परिवार के लिए परेशानी का सामना करती है. आर्या का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और उम्मीद के मुताबिक ही सुष्मिता सेन दर्शकों को रिझाने में कामयाब रही हैं.

बंदिश बैंडिट्स (Bandish Bandits)

आनंद तिवारी (Anand Tiwari) निर्देशित वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' 4 अगस्त को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई. यह कहानी है संगीत सम्राट राठौर घराने के पं. राधे मोहन राठौर के घराने पर आधारीत है. इस भूमिका में नसरुद्दीन शाह नजर आए हैं. कहानी पॉप संगीत की उभरती कलाकार तमन्ना (श्रेया चौधरी) की भी है, जो पॉप संगीत में मुकाम बनाना चाहती है.  पंडित जी बहुत सख्त हैं और संगीत को लेकर कोई समझौता नहीं करते. कहानी पॉप मुसिक और शास्त्रीय संगीत के फ्यूजन पर आधारीत है. यह सिरीज संगीतप्रेमियों के लिए अनोखा गिफ्ट है.

पंचायत (Panchayat)

समीर सक्सेना निर्मित वेब सीरीज 'पंचायत' गावं की कहानी पर आधारीत है. इस कहानी में जितेंद्र कुमार ने अभिषेक त्रिपाठी का किरदार निभाया है जिसे गावं में नोकरी मिलती है. इस सीरीज में भावुक, सोशल मैसेज, गुस्सा, यूनिटी, कॉमेडी, एक्शन सब दर्शाया है. इस सीरीज की कहानी गावं के इर्द गिर्द घुमती है.

आश्रम (Aashram)

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर प्रकाश झा (Prakash Jha) प्रस्तुत और निर्देशित 'आश्रम' (Aashram) सीरीज ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. इस सीरीज की कहानी आश्रम के बाबा के इर्द गिर्द घुमती हैं. आश्रम में चल रहे दुर्व्यवहार, स्त्री पर अत्याचार और बाबा निराला के कारनामों को दिखाया गया जो अपने गलत कामों के लिए आश्रम का इस्तेमाल कर लोगों के दिलों से खेलता है. बाबा निराला के किरदार में बॉबी देओल ने कमाल की एक्टिंग की है. वहीं आश्रम लोगों को इस कदर पसंद आया है की लोग तीसरे सीजन की मांग कर रहे है.

स्कैम से लेकर आश्रम, पाताल लोक तक से जुड़ी कई सारी कहानियों ने इस बार हर किसी के दिल में अपनी जग बनाते हुए ओटीटी प्लेटफार्म पर अपना वर्चस्व बनाए रखा है.

Share Now

\