Unmarried Bollywood Stars: सलमान खान से लेकर तब्बू तक ये 8 बॉलीवुड सितारे अब तक हैं कुंवारे, उम्र के इस पड़ाव पर भी नहीं रचाई शादी
बॉलीवुड इंडस्ट्री हमेशा से ही शाही शादियों, भव्य समारोहों और बड़े-बड़े सितारों के रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रही है. जैसे ही किसी सेलेब्रिटी की शादी की खबर आती है, सोशल मीडिया से लेकर टेलीविजन तक चारों ओर चर्चा शुरू हो जाती है.
Unmarried Bollywood Stars: बॉलीवुड इंडस्ट्री हमेशा से ही शाही शादियों, भव्य समारोहों और बड़े-बड़े सितारों के रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रही है. जैसे ही किसी सेलेब्रिटी की शादी की खबर आती है, सोशल मीडिया से लेकर टेलीविजन तक चारों ओर चर्चा शुरू हो जाती है. लेकिन इसी चकाचौंध भरी दुनिया में कुछ ऐसे नाम भी हैं जो उम्र के इस पड़ाव पर भी कुंवारे हैं. न उनके अफेयर की अफवाहें अब गर्म हैं, न ही शादी का कोई ऐलान.
इन सितारों ने या तो जानबूझकर शादी से दूरी बनाई है या फिर समय के साथ यह फैसला खुद-ब-खुद उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गया. चाहे वजह निजी हो या प्रोफेशनल, इन सेलिब्रिटीज ने शादी को प्राथमिकता नहीं दी और खुद की शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद किया. आइए जानते हैं उन 8 बड़े नामों के बारे में, जिन्होंने अब तक शादी नहीं की है.
सलमान खान
बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान की शादी को लेकर वर्षों से अटकलें लगाई जाती रही हैं. ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ तक, उनके रिश्ते खूब सुर्खियों में रहे, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है. उनके फैन्स आज भी इस उम्मीद में हैं कि शायद 'बजरंगी भाईजान' एक दिन शादी करेंगे. अब वे 59 साल के हो गए हैं.
तब्बू
तब्बू अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में कटरीना कैफ और कृति सेनन के साथ आई फिल्म में उनकी भूमिका की काफी सराहना हुई थी. तब्बू का नाम कई बार अजय देवगन से जोड़ा गया लेकिन उन्होंने हमेशा अपने सिंगल स्टेटस को बनाए रखा. आज 53 साल की उम्र में भी वे अनमैरिड हैं.
अभय देओल
देओल परिवार के सदस्य और अपनी अलग हटकर फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अभय देओल भी अब तक सिंगल हैं. उनकी चार्मिंग पर्सनालिटी और स्माइल की लाखों लड़कियां दीवानी हैं, लेकिन उन्होंने शादी की राह नहीं चुनी. अब वे 48 साल के हो चुके हैं.
अमीषा पटेल
'कहो ना प्यार है' और 'गदर' जैसी फिल्मों से फेमस हुईं अमीषा पटेल 49 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की है. फिल्मी दुनिया से दूर रहकर भी वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
अक्षय खन्ना
90 के दशक के हैंडसम एक्टर्स में शामिल अक्षय खन्ना ने कभी शादी नहीं की. अपने गंभीर स्वभाव और अलग तरह की फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अक्षय आज भी सिंगल हैं. उनकी उम्र 49 है. हाल ही में छावा फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली.
सुष्मिता सेन
भारत की पहली मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन ने जीवन को अपनी शर्तों पर जिया है. उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया और सिंगल मदर के तौर पर एक मिसाल कायम की. उनकी रिलेशनशिप लाइफ चर्चा में रही, लेकिन शादी उन्होंने नहीं की. 50 साल में भी एक्ट्रेस कुंवारी हैं.
उदय चोपड़ा
'धूम' और 'मोहब्बतें' जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले उदय चोपड़ा भी अब तक अविवाहित हैं. एक समय उनका नाम नरगिस फाखरी से जुड़ा था, लेकिन वह रिश्ता भी परवान नहीं चढ़ सका. वे 52 साल के हैं.
इन सभी स्टार्स ने यह साबित किया है कि शादी कोई ज़रूरी सामाजिक दबाव नहीं बल्कि एक निजी पसंद है. इनका जीवन इस बात का प्रतीक है कि सेलिब्रिटी होना मतलब यह नहीं कि आपको हर पारंपरिक रास्ता अपनाना ही होगा.