Lootcase Trailer: कुणाल खेमू- रणवीर शोरे और विजय राज स्टारर कॉमेडी फिल्म 'लूटकेस' का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video

क्या कभी पैसों से भरा बैग हाथ लगा है? अगर नहीं, तो आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म लुटकेस में देखिए क्या होता है जब पैसों से भरा बैग एक आदमी के हाथ लग जाता है! फ़िल्म "लुटकेस" को 31 जुलाई 2020 में रिलीज़ जाएगा और यह एक मज़ेदार रोलरकोस्टर सवारी होगी जिसे देखकर दर्शक निश्चित रूप से हँसी से लोटपोट हो जाएंगे.

फिल्म 'लूटकेस' ट्रेलर (Photo Credits: Youtube)

क्या कभी पैसों से भरा बैग हाथ लगा है? अगर नहीं, तो आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लुटकेस' (Lootcase) में देखिए क्या होता है जब पैसों से भरा बैग एक आदमी के हाथ लग जाता है! फ़िल्म 'लुटकेस' को 31 जुलाई 2020 में रिलीज़ जाएगा और यह एक मज़ेदार रोलरकोस्टर सवारी होगी जिसे देखकर दर्शक निश्चित रूप से हँसी से लोटपोट हो जाएंगे.

दर्शकों को लुटेकेस की दुनिया की एक झलक पाने के लिए ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था और आज आखिरकार, फॉक्स स्टार इंडिया (Fox Star India) ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर का लिंक साझा कर दिया है! वे लिखते है: "ये #लूटकेस किस दीवाने की किस्मत बदलेगा?" यह भी पढ़े: कुणाल खेमू की फिल्म ‘लूटकेस’ जल्द ओटीटी पर होगी रिलीज

कुणाल केमू (Kunal Khemu) ने ट्रेलर रिलीज के साथ एक मज़ेदार वीडियो भी साझा किया है, जिसमें दर्शकों से फिल्म के बारे में एक संशोधन करने और अगर अभी तक उन्होंने ट्रेलर नहीं देखा है तो इसे देखने के लिए कहा है. अभिनेता लिखते है,"सब कह रहे हैं इस बैग में कुछ काला है आप खुद ही देख लीजिए! #लूटकेस का ट्रेलर रिलीज हो चूका हैं 31 जुलाई को फिल्म रिलीज हो जाएगी." यह भी पढ़े: यूपी पुलिस ने लूटकेस का ट्रेलर शेयर करके फिल्मी अंदाज में लोगों को किया अलर्ट, कुणाल खेमू ने दिया ये जवाब

फिल्म को लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney + Hot Star India) पर एक प्रत्यक्ष ओटीटी रिलीज़ के रूप में जारी किया जाएगा.

कुणाल केमू (Kunal Khemu), रसिका दुगल (Rasika Dugal), रणवीर शौरी (Ranvir Shorey), विजय राज (Vijay Raaz) और गजराज राव (Gajraj Rao) द्वारा अभिनीत, फिल्म राजेश कृष्णन (Rajesh Krishnan) द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है व राजेश कृष्णन और कपिल सावंत (Kapil Sawant) द्वारा लिखित है.
Share Now

\