एक्टर एजाज खान को बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट से मिली जमानत, आपत्तिजनक टिप्पणी करने के चलते हुए थे गिरफ्तार
एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान को मुंबई के बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है. एजाज को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और साथ ही मानहानि, अभद्र भाषा और प्रतिबंधात्मक आदेशों के उल्लंघन के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान (Ajaz Khan) को मुंबई के बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट (Bandra Metropolitan Magistrate Court) ने 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत (Bail) दे दी है. एजाज को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और साथ ही मानहानि, अभद्र भाषा और प्रतिबंधात्मक आदेशों के उल्लंघन के आरोप में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में आज उन्हें जमानत दे दी गई है.
एजाज खान को लेकर इस खबर को आज न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर शेयर करते हुए एक ट्वीट भी किया है. बताया जा रहा है कि एजाज खान ने फेसबुक लाइव सेशन के दौरान आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके बाद खार पुलिस स्टेशन ने उनके खिलाफ समन जारी किया था और फिर उनकी गिरफ्तारी की गई.
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी विवाद को लेकर एजाज की गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले भी कई दफा वो मुंबई पुलिस के रडार पर आ चुके हैं. उन्हें पिछले साल जुलाई में भी फेसबुक पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में अरेस्ट किया गया था.
इसी के साथ अक्टूबर, 2018 में उन्हें गैरकानूनी रूप से प्रतिबंधित ड्रग्स रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था.