नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salmaan Khan) सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटी (Indian Celebrity) बन गए हैं. फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी (Forbes India Celebrity) 2018 के मुताबिक, वह 100 सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की सूची में शीर्ष पर हैं. शाहरुख इस सूची में शीर्ष 10 से बाहर हो गए हैं. 2018 फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट की रैंकिंग मनोरंजन की दुनिया में सितारों की अनुमानित कमाई पर आधारित है. इसके लिए विचाराधीन अवधि 1 अक्टूबर, 2017 से 30 सितंबर, 2018 तक है. 52 वर्षीय सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिल्मों- 'टाइगर जिंदा है' (Tiger Zinda Hai),'रेस 3' (Race 3), टीवी प्रोग्राम (Television Program) और विज्ञापनों (Advertisement) के जरिए ये कमाई की है.
दरअसल टॉप 100 सेलिब्रिटी की कुल आय 3,140.25 करोड़ रुपये है, जिसका 8.06 प्रतिशत (253.25 करोड़) अकेले सलमान की कमाई है. सलमान की इस दौरान कुल कमाई 253.25 करोड़ रुपये रही. दूसरे नंबर पर क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. उनकी सालाना कमाई 228.09 करोड़ रुपये है. तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हैं जिनकी सालाना कमाई 185 करोड़ रुपए है. ये आंकड़े जिस समय के हैं उस दौरान बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई, इसलिए 2018 की रैंकिग में शीर्ष 10 में भी नहीं है.
वह विज्ञापनों के जरिए 56 करोड़ की कमाई के साथ 13वें स्थान पर हैं. वहीं नवविवाहित दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सूची में चौथे स्थान पर हैं. वह शीर्ष पांच में जगह बनाने वाली एकमात्रम महिला हैं. दीपिका की सालाना कमाई 112.8 करोड़ रही. पांचवें स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) रहे. इस दौरान उनकी कमाई 101.77 करोड़ रुपये रही.
यह भी पढ़ें: BJP ने साधा ओडिशा सरकार पर निशाना, कहा- सलमान खान के साथ सेल्फी लेने और पार्टी प्रचार पर उड़ाए करोड़ों रूपए
इसके बाद आमिर खान (Aamir Khan) 97.50 करोड़ रुपये के साथ छठे, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 96.17 करोड़ रुपये के साथ सातवें, रणवीर सिंह 84.7 करोड़ रुपये के साथ आठवें, सचिन तेंदुलकर 80 करोड़ रुपये के साथ नौंवे और अजय देवगन 74.50 करोड़ रुपये के साथ दसवें स्थान पर रहे.