Kangana Ranaut के खिलाफ पश्चिम बंगाल में दर्ज हुई FIR, नफरत फैलाने का लगा आरोप
कंगना रनौत (Photo Credits: Facebook)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ नफरत फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है. ये शिकायत पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दर्ज कराई गई जिसमें उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स के लिंक सौंपे गए हैं. शिकायत में कहा गया कि राज्य में लोगों के बीच सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देकर कंगना यहां की शांति भंग कर रही हैं. इस मामले में कंगना को नोटिस भेजी गई है या नहीं इसे लेकर जानकारी आना अभी बाकी है.

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में कहा गया कि कंगना को लेकर दर्ज को एफआईआर में तब्दील किया गया. हाल ही में कंगना ने अपना एक वीडियो शेयर कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा था कि वो वहां हिंदुओं की हत्या पर सख्त कदम नहीं उठा रही और उसे बढ़ावा दे रही हैं. उन्होंने लिखा था, "शर्म है उन लोगों पर जिन्होंने फासीवादी राक्षसी ममता का समर्थन किया और इस सरकार का जो अपने समर्थकों की रक्षा नहीं कर सकती."

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने अकाउंट सस्पेंड होने पर Twitter को लगाईं फटकार, कहा- भूरे लोगों को गुलाम बनाए रखना अमेरिकियों की आदत है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर (Photo Credits: Instagram)

कुछ ही दिन पहले कंगना का ट्विटर अकाउंट को भी पूरी तरह से सस्पेंड कर दिया गया. ट्विटर ने कहा कि वें किसी भी ऐसे बर्ताव का खंडन करते हैं जो ऑफलाइन नुकसान पहुंचा सकता है. नफरतभरे और हिंसात्मक बर्ताव के चलते इस मामले में बताया गया अकाउंट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

उस दौरान कंगना ने अपना एक बयान जारी कर ट्विटर पर तंज कसते हुए कहा था कि गोरे लोगों (ट्विटर) को भूरे लोगों को (भारतीय) अपना गुलाम बनाए रखने की आदत है.