![फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने लता मंगेशकर की तबियत से जुड़ी जानकारी की सांझा, कहा- उनकी सेहत में हो रहा है सुधार फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने लता मंगेशकर की तबियत से जुड़ी जानकारी की सांझा, कहा- उनकी सेहत में हो रहा है सुधार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/11/BeFunky-collage-1-2-380x214.jpg)
फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) मंगलवार को यहां के ब्रीच कैंडी अस्पताल में स्वर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर से मिले. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि लताजी की हालत अब स्थिर है. मधुर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अस्पताल जाकर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) दीदी से मिला. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उनकी हालत अब स्थिर है. उपचार का सकारात्मक असर हो रहा है. उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने वाले हर व्यक्ति को धन्यवाद!"
भारत कोकिला को 'वयरल चेस्ट कन्जेशन' होने के बाद पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. मधुर के पोस्ट पर बड़ी संख्या में लोग टिप्पणियां कर खुशी जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर की तबीयत में हो रहा है सुधार, घर ले जाने के लिए डॉक्टर के फैसले का इंतजार
सात दशक से अधिक के अपने करियर में लता मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं में 30 हजार से अधिक गीतों को अपनी आवाज दी है. मंगेशकर को 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. जबकि उन्हें 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.