असम राज्य के गुवाहाटी के इंदिरा गांधी ऐथलेटिक्स स्टेडियम में आज फिल्मफेयर अवॉर्ड 2020 (Filmfare Awards 2020) का आयोजन किया गया. जिसका हिस्सा बनने के लिए अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करण जौहर, वरुण धवन, तापसी पन्नू और अनन्या पांडे जैसे कई बड़े नाम इस समारोह में पहुंचे हैं. जहां अक्षय ने फिल्म केसरी से लेकर हाउसफुल 4 के गाने पर परफॉर्म भी किया. इस अवॉर्ड समारोह में अक्षय की फिल्म केसरी का सबसे पॉपुलर गाना तेरी मिट्ठी में लिखने वाले मनोज मुंतशिर बेस्ट लिरिस्ट की कैटेगरी में नॉमिनेटेड थे लेकिन ये अवॉर्ड फिल्म गल्ली बॉय के लिए अपना टाइम आएगा गाना लिखने वाले अंकुर तिवारी और डिवाइन को मिला. जिसके बाद उन्होंने अवॉर्ड शो पर नाराजगी जाहिर की.
अलविदा अवॉर्ड्स के नाम से ट्वीट करते हुए मनोज मुंतशिर ने लिखा कि अगर मैं अपनी पूरी जिंदगी भी कोशिश करूं तो भी मैं ‘तू कहती थी तेरा चांद हूं मैं चांद हमेशा रहता है’ से बेहतरीन लाइन नहीं लिख पाऊंगा. आप फेल हो गए इसे सम्मान देने से जिसने लाखों भारतियों की आंखों में आंसू लाया और मातृभूमि के लिए प्यार जगाया. ऐसे में अगर मैं अब भी अवॉर्ड्स के बारे में सोचूं तो ये मेरी कला का अपमान होगा. सो ऐसे में मैं आपको आखिरी सलाम करना चाहूंगा. मैं आधिकारिक तौर पर ऐलान करता हूं कि मैं अपनी आखिरी सांस तक किसी भी अवॉर्ड शो का हिस्सा नहीं बनूंगा. अलविदा.
मनोज मुंतशिर के इस ट्वीट को फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह से जोड़कर देखा जा रहा हैं. जाहिर अपने काम को क्रेडिट ना मिलने के चलते ही ये टैलेंटेड राइटर आज बेहद अपसेट हैं. आपको बता दे कि मनोज मुंतशिर ने बाहुबली के डायलॉग लिखने के साथ ही फिर भी तुम्की चाहूंगा, गल्लियां, तेरे संग यारा, देखते देखते, वजह तुम हो, रश्के कमर, कैसे हुआ जैसे तमाम गाने लिखे हैं.