Manish Malhotra Gets Notice from BMC: कंगना रनौत के बाद फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को बीएमसी ने भेजा नोटिस, 7 दिनों के भीतर मांगा जवाब
मनीष मल्होत्रा और कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

Manish Malhotra Gets Notice from BMC: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और मुंबई महानगरपालिका के बीच 9 सितंबर, बुधवार को काफी विवाद देखने को मिला. कंगना के दफ्तर पर अवैध निर्माण का नोटिस चिपकाने के बाद बीएमसी ने वहां तोड़क कार्रवाई की. अब खबर आई है कि कंगना के बाद फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) को बीएमसी ने नोटिस भेजा है. मनीष के मुंबई स्थित दफ्तर पर अवैध तरीके से निर्माण और उसमें बदलाव किये जाने के चलते बीएमसी ने उन्हें ये नोटिस भेजा है.

इस बात को लेकर बीएमसी ने मनीष मल्होत्रा से 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा है. मनीष का दफ्तर मुंबई के खार रोड पश्चिम में स्थित है. मनीष बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर्स में से एक हैं जिन्होंने न सिर्फ सेलिब्रिटीज बल्कि बॉलीवुड फिल्म्स और कई नामचीन फैशन इवेंट्स के लिए कपड़े डिजाइन किये हैं.

ये भी पढ़ें: Kangana Bungalow Demolition: कंगना रनौत के बंगले पर BMC के कायर्वाही की अनुपम खेर ने की निंदा, कहा- इसको Bulldozer नही Bullydozer कहते हैं

मनीष को लेकर बीएमसी का आरोप है कि उन्होंने बिना इजाजत के अपने रिहायशी बंगले को कमर्शियल प्रॉपर्टी में तब्दील कर दिया. इसी के साथ उनके इस बंगले पर कई अवैध निर्माण भी किये हैं. इसी बात को लेकर बीएमसी ने उन्हें सेक्शन 351 (अवैध निर्माण) के तहत नोटिस भेजा है.

आपको बता दें कि मनीष कंगना के पड़ोसी हैं और उनका दफ्तर एक एक दूसरे के बगल में ही है. जब बीएमसी ने कंगना के बंगले पर नोटिस चिपकाई उसी समय मनीष मल्होत्रा के दफ्तर पर भी नोटिस लगाया गया. अब उन्हें 7 दिनों के भीतर बृहन्मुंबई महानगरपालिका के पास अपना जवाब दर्ज करना होगा.