Farmers Protest: दिलजीत दोसांझ ने आंदोलन कर रहे किसानों के गर्म कपड़े और कंबल के लिए 1 करोड़ रुपए किए दान- पंजाबी सिंगर सिंघा
सिंघू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों में बुजुर्ग और ठण्ड के मौसम का ध्यान रखते हुए दिलजीत ने किसानों को सर्दी से बचाने के लिए एक करोड़ रुपए दान किया हैं. ताकि इन पैसों से किसानों को गर्म कपड़े खरीद सके. इस बात का खुलासा पंजाबी सिंगर सिंघा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किया.
किसान बिल का विरोध कर रहे देशभर के किसान अब एक एकजुट होकर इस आंदोलन को बड़े स्तर पर सफल बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. किसानों के साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सेलिब्रेटी समर्थन में आगे आए हैं. पंजाबी और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) खुलकर किसानों का समर्थन कर रहे हैं. वहीं अब खबर आ रही हैं कि सिंघू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों में बुजुर्ग और ठण्ड के मौसम का ध्यान रखते हुए दिलजीत ने किसानों को सर्दी से बचाने के लिए एक करोड़ रुपए दान किया हैं. ताकि इन पैसों से किसानों को गर्म कपड़े खरीद सके. इस बात का खुलासा पंजाबी सिंगर सिंघा (Singga) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किया. साथ ही इस नेक काम के दिलजीत का शुक्रियादा भी किया.
पंजाबी सिंगर सिंघा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर दिलजीत का शुक्रियादा किया साथ ही एक्टर के इस नेक काम के लिए उनकी जमकर तारीफ़ की. सिंघा ने वीडियो शेयर कर बताया कि, " दिलजीत दोसांज ने यह बहुत बड़ा दान किया हैं. यह डोनेशन कर उन्होंने इसकी बड़ी डील बनाने की कोशिश नहीं की. इस पैसे का इस्तेमाल बुज़ुर्ग किसानों के लिए गर्म कपड़े और कंबल खरीदने के लिए किया जाएगा जो वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में कड़ाके की सर्दी में कानूनों के खिलाफ अपना विरोध जारी रखने के लिए हड़ताल कर रहे हैं. साथ ही उन्होने दिलजीत इस योगदान के लिए धन्यवाद दिया." यह भी पढ़े: Farmers Protest: अभिनेता दिलजीत दोसांझ की मांग, कहा- किसानों की मांगे माने सरकार
आपको बता दें कि कृषि बिल 2020 का विरोध कर रहे किसानों ने अब 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. उनका कहना है कि जब तक सरकार किसानों की मांगों को पूरा करते हुए इस बिल को वापस नहीं लेती, तब तक वो पीछे नहीं हटेंगे.