हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कृषि बिल का विरोध कर रहें किसानों के प्रोटेस्ट को लेकर कंगना रनौत ने ट्वीट किया था. लेकिन अब कंगना का ये ट्वीट उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. दरअसल कर्नाटक की टुमकुरु जिले की अदालत ने कंगना के खिलाफ की गई शिकायत पर सुनवाई करते हुए एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस को FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. एल रमेश नाइक की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने क्याथासांद्रा पुलिस स्टेशन को कंगना के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा है. दरअसल याचिकाकर्ता ने मांग की थी कि कंगना के खिलाफ अलग अलग समुदायों में दुश्मनी, नफरत पैदा करना और शाति का उल्लंघन करने जैसे आरोप लगाए थे. इन सभी आरोप के चलते एक्ट्रेस के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की गई थी.
आपको बता दे कि कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि जिन लोगों ने CAA पर गलत जानकरी अफवाहें फैलाई थी और जिनके कारण हिंसा हुई थी. वही लोग किसान बिल पर गलत जानकारी दे रहे हैं. वो सब आतंकी हैं. जिससे राष्ट्र में डर है. यह भी पढ़े: #BollywoodStrikesBack: कंगना रनौत ने मीडिया पर केस दर्ज करने को लेकर सलमान खान, अक्षय कुमार समेत अन्य स्टार्स को लगाई फटकार, कहा- मैं सबको एक्सपोज करती रहूंगी
Karnataka police registers FIR against actor Kangana Ranaut over her tweet against farmers protests.
Following orders of Magistrate, FIR registered for offences relating to promotion of enmity between groups, intentional insult, grave provocation etc under IPC.@KanganaTeam pic.twitter.com/vEk92ZVye0
— Live Law (@LiveLawIndia) October 13, 2020
सरकार की तरफ से पास हुए किसान बिल के खिलाफ देश के कई इलाकों में विरोध चल रहा है. जबकि वहीं कंगना रनौत इस बिल का शुरू से समर्थन करती आई है.