Fardeen Khan Transformation Photos: फरदीन खान करेंगे बॉलीवुड में वापसी? वजन घटाने के बाद अब इतने हैंडसम दिखने लगे हैं एक्टर

फरदीन ने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को हैरान कर दिया है. हाल ही में फरदीन मीडिया द्वारा मुंबई में स्पॉट किये गए जिसमें वो काफी हद तक स्लिम और फिट नजर आए.

फरदीन खान (Photo Credits: Yogen Shah)

Fardeen Khan Transformation Photos: बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान लंबे समय से बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाए हुए हैं. आखिरीबार वो फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में नजर आए. इसके अलावा उन्होंने कई सारी पॉपुलर फिल्मों में काम किया है जिसमें 'प्यार तूने क्या किया', कुछ तुम कहो कुछ हम कहें', और 'नो एंट्री' समेत अन्य फिल्में शामिल हैं. अपनी फिल्मों में फरदीन ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीता और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. फरदीन ने जब से बॉलीवुड से किनारा किया है, तभी से उनके फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं.

कुछ ही समय पहले फरदीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी जिसमें वो पहले से काफी अलग नजर आए थे. फोटोज में फरदीन काफी मोटे नजर आए और उनका वजन भी बढ़ चूका था. एक्टर के इस नए अवतार को देखने के बाद लोग दंग थे और इसकी काफी चर्चा भी की जा रही थी.

फरदीन खान (Photo Credits: Yogen Shah)

 

अब एक बार फिर फरदीन ने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को हैरान कर दिया है. हाल ही में फरदीन मीडिया द्वारा मुंबई में स्पॉट किये गए जिसमें वो काफी हद तक स्लिम और फिट नजर आए.

फरदीन खान (Photo Credits: Yogen Shah)

इन फोटोज को देखने के बाद अब लोग कयास लगा रहे हैं कि कहीं वो वापस बॉलीवुड में एंट्री करने तो नहीं जा रहे? ये भी पढ़ें: Bollywood Celebs Drugs Controversy: दीपिका पादुकोण-सारा अली खान से पहले ड्रग्स केस में आ चूका इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नाम, हो चुके हैं गिरफ्तार

फरदीन खान (Photo Credits: Yogen Shah)

दरअसल, फरदीन बीते दिनों बॉलीवुड के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) के दफ्तर के पास स्पॉट किये गए. इसी के साथ फरदीन का अंदाज भी काफी अलग था जिसे देखने लोगों के जहन में उनकी बॉलीवुड वापसी का सवाल आना तो लाजमी था.

Share Now

\