इस वजह से लकी अली ने किया था 'कीमोथेरेपी' पर ट्वीट, फैन्स ने समझा सिंगर को हुआ है कैंसर
लकी अली (Photo Credits : Wikimedia Commons)

गुरुवार को लकी अली के एक ट्वीट ने उनके फैन्स को हैरानी में डाल दिया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि, "डियर कीमोथेरेपी, तुम्हें कभी भी एक ऑप्शन नहीं होना चाहिए." उनके इस ट्वीट से फैन्स को लगा कि उन्हें कैंसर हो गया है पर अब सिंगर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सच्चाई बताई है. उन्होंने कहा, "मैंने लोगों को चिंता में डालने के लिए ट्वीट नहीं किया था. मेरे एक दोस्त की कैंसर की वजह से मृत्यु हो गई थी और मैं लोगों को कीमोथेरेपी के बारे में सतर्क करना चाह रहा था. मैं इस वक्त हिमालय में हूं और बिल्कुल सही हूं."

बता दें कि लकी अली ने 'कहो ना प्यार है', 'सुर' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों के गाने गाए हैं. उनके गानों को लोग बेहद पसंद करते हैं.

हाल ही में सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को यह खबर दी थी कि वह कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने लिखा था कि, "जब आप सबसे कम उम्मीद कर रहे होते हैं, तब ही जिंदगी हमारे सामने एक बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी कर देती है. मुझे एक हाई ग्रेड कैंसर हुआ है, जिसकी उम्मीद मैंने बिल्कुल भी नहीं की थी. मेरे परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त मुझे पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं." उन्होंने यह भी लिखा था कि, "डॉक्टर की सलाह मानकर मैं इस बीमारी का ट्रीटमेंट न्यूयॉर्क में करवा रही हूं. हम पॉजिटिव हैं और इस मुश्किल का सामना करने की हिम्मत रखते हैं. मुझे पता है कि परिवार और दोस्तों का सपोर्ट मेरे साथ रहेगा."

सोनाली बेंद्रे से जुड़ी यह खबर फैन्स के लिए किसी शॉक से कम नहीं थी. उसके बाद से ही फैन्स सोनाली के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.