मशहूर गायक Bhupinder Singh का 82 साल की उम्र में निधन, रात में ही किया गया अंतिम सस्कार!
बॉलीवुड इंडस्ट्री से सोमवार की रात बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. मशहूर गायक भूपिंदर सिंह का निधन हो गया है. भूपिंदर सिंह 82 साल के थे और स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.
बॉलीवुड इंडस्ट्री से सोमवार की रात बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. मशहूर गायक भूपिंदर सिंह का निधन हो गया है. भूपिंदर सिंह 82 साल के थे और स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. महान गायक के निधन के बारे में जानकारी उनकी उनकी पत्नी और गायिका मिताली सिंह ने दी है. साथ ही कोरोना कारणों के चलते देर रात सिंगर का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है.
सिंगर भूपिंदर सिंह को उनकी आवाज के लिए जाना जाता है. उन्होंने बीती न बिताए रैना, दिल ढूड़ता है, नाम गुम जाएगा जैसे कई सदाबहार गाने गाए हैं. आज की यूथ जनरेशन भी उनके गानों से खुद को कनेक्ट कर पाती है. भूपिंदर सिंह की पत्नी मिताली सिंह का कहना है कि भूपिंदर लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे पिछले 9 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया.
भूपिंदर सिंह का जन्म 6 फरवरी 1940 को पंजाब के अमृतसर शहर में हुआ था. उनके पिता प्रोफेसर नत्था सिंह भी एक बेहतरीन संगीतकार थे. साल 1978 में रिलीज हुई एक फिल्म में गुलजार के लिखे गाने ‘वो जो शहर था’ से उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई थी.