Fact Check: सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करने आई बिहार पुलिस पर मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR? जानें Viral खबर की सच्चाई
सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच को लेकर बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच काफी खींचातानी देखने को मिली. इस मामले में जहां मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में दोनों ही राज्यों की पुलिस के बीच खूब बहस हुई वहीं मीडिया में खबरें वायरल हो रही थी कि इस केस की जांच करने मुंबई आए पुलिस अफसरों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच को लेकर बिहार पुलिस (Bihar Police) और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के बीच काफी खींचातानी देखने को मिली. इस मामले में जहां मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दोनों ही राज्यों की पुलिस के बीच खूब बहस हुई वहीं मीडिया में खबरें वायरल (Viral) हो रही थी कि इस केस की जांच करने मुंबई आए बिहार पुलिस के अफसरों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है. इस खबर के सामने आने के बाद विवाद और बढ़ने लगा और इसी के साथ बयानबाजी का सिलसिला भी बढ़ गया.
लेकिन अब जानकारी मिली है कि मीडिया में आई ये खबर पूरी तरह से झूठी और महज एक अफवाह है. मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत नहीं दर्ज की है. इस बात की जानकारी बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे (Bihar DGP Gupteshwar Pandey) ने खुद दी है.
आईपीएस गुप्तेश्वर पांडे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी गई कि, "मुंबई के पुलिस कमिशनर ने मुझे अभी फोन पर बताया कि मुंबई में बिहार के किसी पुलिस पदाधिकारी पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. ये अफवाह मात्र है.बहुत सम्मान के साथ उन्होंने बात की .बहुत बहुत धन्यवाद."
अपने इस ट्वीट में गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि मुंबई पुलिस के कमिश्नर ने उन्हें सफाई देते हुए बताया कि बिहार पुलिस और उनके अफसरों के खिलाफ किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं की गई है. उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत केस को मुंबई पुलिस को सौंपना है या फिर सीबीआई को, इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.