Aamir Khan और Elli AvrRam के गाने कोई जाने ना का फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस हुए दीवाने
ऐसे में अब एली ने आमिर खान के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसमें आमिर खान का एकदम अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. इस गाने में आमिर बेहद ही कमाल की लग रहे हैं.
आमिर खान (Aamir Khan) और एली अवराम (Elli AvrRam) के नए गाने को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा तेज है. दोनों का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें आमिर और एली साथ डांस करते दिखाई दिए थे. ऐसे में अब एली ने आमिर खान के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसमें आमिर खान का एकदम अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. इस गाने में आमिर बेहद ही कमाल की लग रहे हैं. वैसे आपको बता दे कि आमिर और एली का ये गाना 10 मार्च को रिलीज होगा.
एली ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि वो हर काम का कलाकार है और वो डांस के मंच की रानी है. 10 मार्च को उनसे मिलने को तैयार हो जाइए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान आने वाले समय में फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने जा रहे हैं. इस फिल्म में आमिर खान दाढ़ी-मूंछ संग पगड़ी में नजर आने जा रहे हैं. ऐसे में अब आमिर का ये स्टाइलिस्ट सभी को काफी इम्प्रेस कर रहा है. आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं. जबकि फिल्म में करीना कपूर खान भी नजर आने जा रही हैं. ये फिल्म साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं.