अभिषेक बच्चन के डबिंग स्टूडियो में जाने को लेकर उठ रहे थे सवाल, वहां के स्टाफ की कोरोना जांच की रिपोर्ट आई सामने
अभिषेक बच्चन (Image Credit: Yogen Shah)

कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर में फैलने से हर कोई हैरान है. हर कोई ये बात समझने की कोशिश में जुटा है कि आखिर बच्चन फैमिली में कोरोना वायरस का संक्रमण कैसे फ़ैल गया. दरअसल अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. ऐसे में सवाल उठने लगे कि वेब सीरीज ब्रीद के डबिंग के लिए अभिषेक बच्चन स्टूडियो जा रहे थे. ऐसे में हो सकता है कोरोना का संक्रमण इसी स्टूडियो से आया हो. इसी के मद्देनजर साउंड एंड विजन स्टूडियो को बंद कर दिया गया था और सभी स्टाफ को कोरोना की जांच कराने को कहा गया था. लेकिन अब ये बात सामने आ रही है कि बच्चन फैमिली में कोरोना संक्रमण डबिंग स्टूडियो से नहीं फैला.

दरअसल साउंड एंड विजन के पूरे स्टाफ की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. साउंड एंड विजन की ओनर मोना ने इंडिया टीवी से ख़ास बात करते हुए बताया कि बच्चन फैमिली में कोरोना की खबर से वो काफी चिंता में थी. क्योंकि अभिषेक बच्चन डबिंग के लिए उनके स्टूडियो में आ रहे थे. जिसके चलते उनके स्टूडियो पर उंगली उठने लगी थी. लेकिन अच्छी खबर है कि उनके पूरे स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. ऐसे में एक बार फिर स्टूडियो का काम शुरू कर सकेंगे.

आपको बता दे कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन जहां नानावती अस्पताल में भर्ती हैं वहीं ऐश्वर्या और उनकी बेटी का इलाज घर पर ही चल रहा है.