Bollywood Drugs Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में ड्रग्स (Drugs) की जांच कर NCB के सामने एक बाद एक कई सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम सामने आया है. जिसके बाद NCB ने सभी पूछताछ के लिए अलग अलग समय पर सभी को बुलाया. ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ऐसे में दीपिका गोवा से मुंबई आ चुकी हैं. जहां वो शकुन बत्रा के फिल्म की शूटिंग कर रही थी. ऐसे में अब जानकारी सामने आ रही रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी दीपिका के साथ होने वाली इस पूछताछ में शामिल होना चाहते हैं. क्योंकि उन्हें डर है कि दीपिका को कही पैनिक अटैक ना जाए.
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह ने NCB को लेटर लिखर अपील की है कि दीपिका पादुकोण से पूछताछ एक दौरान उन्हें वहां मौजूद रहने दिया जाए. क्योंकि रणवीर को डर है कि पूछताछ के दौरान कही उनकी पत्नी को पैनिक अटैक ना आ जाए. ऐसे में वो दीपिका के साथ रहना चाहते हैं. हालांकि रणवीर ये बात जानते है कि उनकी इस अपील को शायद माना जाए इस हाल में उन्हें NCB के ऑफिस आने दिया जाए. हालांकि इस मामले NCB फैसला करेगी.
दीपिका के अलावा सारा अली खान भी कल गोवा से मुंबई लौट आई हैं. ड्रग्स मामले उनसे भी पूछताछ की जानी है. माना जा रहा है कि सारा से 26 सितंबर को NCB पूछताछ कर सकती है.













QuickLY