Drishyam: '2 अक्टूबर याद है ना' लोगों को एक बार फिर याद आए 'दृश्यम' के अजय देवगन, पुराने जोक्स हुए वायरल
अजय देवगन, तब्बू, श्रेया सरन इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे. अपने परिवार को बचाने के लिए अजय देवगन किस तरह से पूरा खेल रचते हैं ये सबकुछ इस फिल्म में देखने को मिलता है.
2 अक्टूबर के दिन इस साल महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 151वीं जयंती मनाई जा रही है. जबकि इसी दिन लाल बहादुर शास्त्री जी का भी जन्मदिन है. हालांकि सोशल मीडिया पर 2 अक्टूबर को लेकर एक अलग ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. दरअसल लोगों को सोशल मीडिया दृश्यम वाले अजय देवगन (Ajay Devgn) की याद आ रही है. ऐसे में लोग 2 अक्टूबर याद है ना को ट्रेंड कर रहें हैं. दरअसल इस फिल्म की कहानी 2 अक्टूबर के दिन से ही शुरू होती हैं जिसमें विजय सालगोंकर अपने परिवार के साथ पणजी जाता है. होटल में पाव भाजी खाता है. उसके बाद की कहानी फिल्म में पूरा ट्विस्ट लेकर आती है. साल 2015 में रिलीज हुई ये थ्रिलर फिल्म उसे बाद से हर साल 2 अक्टूबर के दिन पर जरूरी चर्चा में रहती हैं.
ऐसा ही ट्रेंड इस बार भी देखने को मिल रहा है. कल 2 अक्टूबर है उससे पहले ट्विटर पर लोग 2 अक्टूबर याद है ना को ट्रेंड कर रहें हैं. आप भी देखिए वायरल हो रहें तमाम ट्वीट.
एक यूजर ने फिल्म के डायलॉग लिखा
इसी जोक को एक और यूजर ने शेयर किया
2 अक्टूबर का दिन अब अजय देवगन के नाम है
एक यूजर ने बताया कल ही 2 अक्टूबर है
अजय देवगन, तब्बू, श्रेया सरन इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे. अपने परिवार को बचाने के लिए अजय देवगन किस तरह से पूरा खेल रचते हैं ये सबकुछ इस फिल्म में देखने को मिलता है. इस फिल्म को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था. जिनका हाल ही में निधन हो गया.