Varsha Priyadarshini Files Domestic Violence Case: ओडिया अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शिनी ने अपने सांसद पति अनुभव मोहंती के खिलाफ दर्ज करवाया घरेलू हिंसा का केस, 7 सितंबर को मामले पर होगी सुनवाई
केंद्रपाड़ा से बीजेडी के सांसद अनुभव मोहंती (Anubhav Mohanty) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनकी पत्नी व ओडिया अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शिनी (Varsha Priyadarshini) ने अपने सांसद पति के खिलाफ घरेलू हिंसा कानून के तहत मामला दर्ज करवाया है. प्रियदर्शिनी ने कटक के उप-मंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पति खिलाफ घरेलू हिंसा अधिनियम की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कराया है.
भुवनेश्वर: ओड़िशा के केंद्रपाड़ा से बीजेडी के सांसद अनुभव मोहंती (Anubhav Mohanty) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनकी पत्नी व ओडिया अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शिनी (Varsha Priyadarshini) ने अपने सांसद पति के खिलाफ घरेलू हिंसा कानून के तहत मामला दर्ज करवाया है. प्रियदर्शिनी ने कटक के उप-मंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट (Judicial Magistrate Court) में पति खिलाफ घरेलू हिंसा अधिनियम की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कराया है.
वर्षा प्रियदर्शिनी अपनी शिकायत में पति द्वारा मारपीट के साथ ही उत्पीड़न करने दोस्तों के साथ घर पर शराब पीकर आने पर गाली गलौज करने को लेकर कई आरोप लगाएं हैं. जिस पर कोर्ट द्वारा 7 सितंबर सोमवार को मामले पर सुनवाई करेगा. यह भी पढ़े: T-Series के मालिक भूषण कुमार पर यौन शोषण का लगा था आरोप, महिला ने लिया केस वापस
वहीं बीजेडी के सांसद अनुभव मोहंती की तरफ से कहा गया है किउन्हें अभी तक कोर्ट की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिला हैं. इसलिए वे अभी इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते हैं. नोटिस मिलने के बाद इसके बारे में वे बात करेगें तब तक लोग प्रतीक्षा करें. वहीं जिला न्यायालयों की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मामले की पहली सुनवाई 7 सितंबर को होने वाली है.