Diwali 2020 Bollywood Songs: बॉलीवुड के इन 5 गानों से दिवाली की शाम को बनाए यादगार, बच्चों से लेकर बड़े तक करेंगे पसंद

वैसे तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दिवाली को लेकर कई सारे गाने हैं जो लोगों द्वारा खूब पसंद किये जाते रहें हैं. लेकिन इस दिवाली के मौके पर हम आपको हिंदी फिल्मों के उन गानों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे बड़े से लेकर बुड्ढे तक बेशक पसंद करेंगे.

शुभ दीपावली 2020 (Photo Credits: File Image)

Diwali 2020 Bollywood Songs: 14 नवंबर को पूरे देश और दुनिया में दिवाली (Diwali) का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. दिवाली के इस मौके को खास बनाने के लिए लोग तरह तरह की तैयारियां करते हैं. इन तैयारियों में बॉलीवुड गानों का भी अपना अहम रोल है. क्योंकि ये धमाकेदार गाने दिवाली की शाम को यादगार बना देते हैं. दरअसल दिवाली का त्योहार रोशनी का त्योहार है. इस पर्व के साथ हर कोई अपनी जिंदगी से अंधेरे को मिटा उजाले को लाना चाहता है. यही कारण कि मेकर्स भी फिल्मों में दिवाली के मौके को बड़े धूमधाम से फिल्माते रहें हैं.

वैसे तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दिवाली को लेकर कई सारे गाने हैं जो लोगों द्वारा खूब पसंद किये जाते रहें हैं. लेकिन इस दिवाली के मौके पर हम आपको हिंदी फिल्मों के उन गानों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे बड़े से लेकर बुड्ढे तक बेशक पसंद करेंगे.

हैप्पी दिवाली: विवेक ओबेरॉय और आयशा टाकिया स्‍टारर फिल्म होम डिलवरी के इस गाने के बिना दिवाली सेलीब्रेशन अधूरा सा ही लगता है.

दीपवाली मनाए सुहानी- शत्रुघन सिन्हा और हेमा मालिनी की फिल्म शिर्डी के साईं बाबा का ये गाना दिवाली की शाम की शुरुआत के लिए परफेक्ट गाना है.

आई है दिवाली सुनो जी- आमदनी अट्ठनी खर्चा रुपया फिल्म का ये गाना बेहद पॉपुलर है.

कभी खुशी कभी गम- करण जौहर की फिल्म का ये फैमिली सॉन्ग सचमुच इस दिन के लिए एक बेहतरीन कलेक्शन है.

पैरों में बंधन हैं- फिल्म मोह्ह्बतें का ये गाना सुनने के बाद बच्चे से लेकर बड़े तक सारी झिझक को दूर कर डांस फ्लोर पर धमाल मचाते दिखाई देंगे.

उम्मीद है हमारे बताए ये गाने आप अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर दिवाली की शाम को सभी के लिए स्पेशल बनाएंगे.

Share Now

\