Disha Salian Death Case: दिशा सालियान ने मौत से पहले इस व्यक्ति को किया था आखिरी कॉल, मुंबई पुलिस ने किया खुलासा
सुशांत सिंह राजपूत के लिए बतौर मैनेजर काम कर चुकी दिशा सालियान की मौत से जुड़े मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने आज एक अहम खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि दिशा ने अपनी मौत से पहले अपनी दोस्त अंकिता को फोन किया था.
Disha Salian Death Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के लिए बतौर मैनेजर काम कर चुकी दिशा सालियान की मौत से जुड़े मामले को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने आज एक अहम खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि दिशा ने अपनी मौत से पहले अपनी दोस्त अंकिता (Ankita) को फोन किया था. इस तरह की बातें कही जा रहीं थी कि उन्होंने अपना आखिरी कॉल मुंबई पुलिस हेल्पलाइन नंबर- 100 पर किया था जोकि झूठी हैं. लेकिन असल में उनका अंतिम कॉल अंकिता को किया गया था.
आज एनएनआई ने ट्वीट कर मुंबई पुलिस द्वारा दी गई इस जानकारी को साझा किया है. सुशांत सिंह राजपूत के लिए थोड़े समय के लिए काम कर चुकी दिशा को 8 जून को मुंबई के मलाड (Malad) इलाके स्थित उनकी बिल्डिंग कंपाउंड के नीचे मृत पाया गया था.
दिशा की मौत को लगातार सुशांत की मौत से जोड़ा जा रहा था. हालांकि मुंबई पुलिस ने इन दोनों केस के बीच संबंधों की बात को नकारा है. हाल ही में बीजेपी विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) ने इस केस को लेकर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखकर कहा कि दिशा के पार्टनर रोहन राय (Rohan Rai) को सुरक्षा प्रदान की जाए क्योंकि उनकी जान को अज्ञात लोगों से खतरा है.
नितेश ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने रोहन से पूछताछ भी नहीं की थी तथा अब उनके बयान सीबीआई (CBI) के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं.