डायरेक्टर राज शांडिल्य के भद्दे ट्वीट को देख भड़की स्वरा भास्कर, दिया करारा जवाब
JNU हिंसा के बाद वो भी लगातार अपनी राय सोशल मीडिया पर रख रही हैं और खुलकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर कर रही हैं.
JNU में हुई हिंसा के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने इस घटना की निंदा की है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) भी उन सितारों में से एक हैं जो अपने मुद्दे और विचार खुलकर रखना पसंद करती हैं. JNU हिंसा के बाद वो भी लगातार अपनी राय सोशल मीडिया पर रख रही हैं और खुलकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर कर रही हैं. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने स्वरा भास्कर के गुस्से को सातवें आसमान पर ला दिया. दरअसल फिल्म ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने स्वरा के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बातें लिखी जिससे वो बेहद नाराज हो गई.
फिल्म ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने ट्विटर पर लिखा कि "सस्ती चीजों पे ध्यान न दें, "स्वरा भास्कर" से महंगा "दैनिक भास्कर" बिकता है..." उनके इस ट्वीट से स्वरा भास्कर नाराज हो गई. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा कि "अगली बार रोल ऑफर करने और आपकी फिल्म के ट्रेलर को शेयर करने की रिक्वेस्ट वाले मैसेज भेजने से पहले आप भी सस्ती हरकतों के बारे में थोड़ा सोच लेना. गुड लक सर."
स्वरा के इस ट्वीट के बाद राज ने माफी मांग ली है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि देश या किसी व्यक्ति विशेष के बारे में बोलने से पहले थोड़ा सोच लिया करें.
आपको बता दे कि जेएनयू हिंसा के दौरान ने स्वरा ने लोगों से जेएनयू पहुंचकर हिंसा रोकने के लिए सरकार और पुलिस पर दबाव बनाने की अपील की. उन्होंने बाद में ट्वीट किया, “मेरी मां सुरक्षित हैं. जेएनयू अभी के लिए शांतिपूर्ण है और गेट खुले हुए हैं. दिल्ली के उन नागरिकों और विरोध प्रदर्शन करने वालों का बहुत आभार जो आज रात जेएनयू के मुख्य द्वार पर आए. आपने जेएनयू को बचा लिया. मीडिया और रिपोर्टरों का धन्यवाद जिन्होंने अपनी चिंता न करते हुए वह आतंक दिखाया जो हमारे ऊपर किया गया.”