Dilip Kumar’s Brother Passes Away: कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का हुआ निधन

न्यूज एजेंसी ने ट्वीट करके बताया कि दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का आज सुबह निधन हो गया.उन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और इस्केमिक दिल की बीमारी थी और वो कोरोना वायरस पॉजिटिव आए थे.

दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का हुआ निधन (Photo Credits: Twitter)

साल 2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए लगातार बुरा साल बनता जा रहा है. एक बाद एक बड़े कई बड़े नाम इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में अब हिंदी सिनेमा के पहले बड़े स्टार माने जाने वाले अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के छोटे भाई असलम खान (Aslam Khan) का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी ANI ने दी है. न्यूज एजेंसी ने ट्वीट करके बताया कि दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का आज सुबह निधन हो गया.उन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और इस्केमिक दिल की बीमारी थी और वो कोरोना वायरस (COVID 19) पॉजिटिव आए थे.

आपको बता दे कि दिलीप कुमार के दोनों भाई असलम खान और एहसान खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद दोनों को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई थी. शनिवार रात दोनों भाइयों को सांस लेने में समस्या की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां दोनो भाई आर्टिफिसियल ब्रिथिंग सपोर्ट में थे.

जिसके बाद आज सुबह असलम खान ने आखिरी सांसे ली. वो 88 साल के थे. जानकारी के मुताबिक उन्हें रक्तचाप और उम्र से संबंधित अन्य समस्याओं जैसी समस्याएं थी.

Share Now

\