दिलीप कुमार ने कई महीनों बाद ट्विटर पर पोस्ट कि ये तस्वीर, गहरी सोच में डूबे अपने सुपरस्टार को देख फैंस ने किये ऐसे कमेंट
महान अभिनेता दिलीप कुमार ने लंबे समय बाद अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदली है. इस नई तस्वीर में लेजेंडरी एक्टर किसी मुद्दे पर गहराई से सोचते नजर आ रहे है. हालांकि उनके फैंस ने जब अपने चहिते सुपरस्टार की तस्वीर देखीं तो रिएक्शन देने से खुद को रोक न सके.
मुंबई: महान अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने लंबे समय बाद अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदली है. इस नई तस्वीर में लेजेंडरी एक्टर किसी मुद्दे पर गहराई से सोचते नजर आ रहे है. हालांकि उनके फैंस ने जब अपने चहिते सुपरस्टार की तस्वीर देखीं तो रिएक्शन देने से खुद को रोक न सके. पिछले कई दशकों तक अपने शानदार फिल्मी करियर के लिए दिलीप कुमार सुर्खियों में रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से वे अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान है. इस बीच उनके निधन की झूठी खबरे भी फैली. लेकिन आपको बता दें कि वह अब बिलकुल स्वास्थ्य है.
हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार को पिछले साल सीने में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहने वाले दिलीप कुमार अपने प्रशंसकों के लिए कुछ ना कुछ शेयर करते रहते है. ट्विटर पर अक्सर वह अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें बताते रहे हैं.
लेजेंडरी एक्टर ने हाल ही में अपने ट्विटर प्रोफाइल फोटो को बदल दिया. इससे पहले दिलीप कुमार ने अपना प्रोफाइल फोटो इसी साल जनवरी महीने में अपडेट किया था. इस नई तस्वीर को देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे हमारे महान अभिनेता किसी चीज के बारे में गहराई से सोच रहे हो. हालांकि उन्होंने अपनी इस तस्वीर के बारें में कुछ नहीं बताया है.
95 वर्षीय दिलीप साहब की ट्विटर प्रोफाइल की बात करें तो, यह आमतौर पर बेहद यादगार चीजों से सजी होती है. वह कई बार प्रशंसकों के संदेशों को रिट्वीट किया करते है. साथ ही अभिनेता अपने करीबीयों की तस्वीरें भी पोस्ट किया करते है. इनमें से ज्यादातर वह अपनी पत्नी और बॉलीवुड की शानदार अदाकारा सायरा बानो (Saira Banu) के साथ तस्वीरें शेयर करते है.
फैंस के कमेंट-
सुप्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो मुंबई स्थित 250 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिकाना हक के विवाद के चलते चर्चा में थे. बानो ने ट्विटर के जरिए इस मामलें में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मदद मांगी थी.