Dilip Kumar Death Anniversary: 12 साल की उम्र में दिलीप कुमार को दिल दे बैठी थीं सायरा बानो, आखिरी वक्त तक रहे साथ

लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है और बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. कल दिलीब साहेब की पत्नी और एक्टर सायरा बानो ने एक नोट जारी किया था, जिसमें उन्होंने काफी इमोशनल बातें शेयर थीं.

वरदा (Photo Credits: Twitter)

लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है और बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. कल दिलीब साहेब की पत्नी और एक्टर सायरा बानो ने एक नोट जारी किया था, जिसमें उन्होंने काफी इमोशनल बातें शेयर थीं. आज हम आपको दिलीप कुमार और सायरा बानों की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं. एक ऐसी लव स्टोरी जिसमें 22 साल की उम्र का अंतराल था बावजूद इसके आखिरी सांस तक रहे साथ.

सायरा बानो ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे महज 12 साल की उम्र में दिलीप कुमार को अपना दिल दे बैठी थीं. तमाम कोशिश करने के बावजूद भी सायरा दिलीप से मिल नहीं पा रही थी, क्योंकि दिलीप कुमार एक स्टेबलिश एक्टर थे. फिल्ममेकर ने दोनों को साथ फिल्में भी ऑफर कीं पर दिलीप कुमार ने यह कहकर टाल दिया कि मैं उनसे उम्र में काफी बड़ा हूं. उनकी और मेरी जोड़ी पर्दे पर शोभा नहीं देगी.

पर वक्त का पहिया पलटा और सायरा बानो की मां नसीम बानों सामने आई और दोनों को मिलाने का काम किया. 1966 में दोनों की शादी हो गई. यह शादी लंबे वक्त तक सुर्खियों में रही क्योंकि दोनों में 22 साल उम्र का  फर्क था. दिलीप कुमार 44 साल के थे और सायरा महज उनसे आधे 22 साल की थीं.

उम्र् में भले ही लंबा अंतराल रहा हो, पर प्यार में कभी कोई अंतराल नहीं रहा. सायरा बानों ने दिलीप कुमार का आखिरी सांस तक साथ दिया. जब वे हेल्थ की समस्या से जूझने लगे तब सायरा ने अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज कराया. हर वक्त उनके साथ रहीं. पर जब ऊपर वाले का बुलावा आता है, तब भला उसे कैसे कोई रोक सकता है. 7 जुलाई 2021 को दिलीप कुमार ने आखिरी सांस ली. पर आज भी सायरा के लिए वे उनके पास ही हैं. सायरा के लिए क्या पूरे देशवासियों के दिलों में वे हमेशा जिंदा रहेंगे.

Share Now

\