
AR Rahman Health Update: मशहूर संगीतकार और ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान को अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वर्तमान में वह अपोलो अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जहां डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी हालत पर करीबी नजर बनाए हुए है.
चिकित्सा सूत्रों के अनुसार, ए.आर. रहमान की हालत स्थिर है और वह उपचार का अच्छा प्रतिसाद दे रहे हैं. यदि सब कुछ ठीक रहा, तो उन्हें दोपहर तक अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय दौरे से लौटने के बाद रहमान ने गर्दन में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्होंने चिकित्सकीय जांच करवाने का निर्णय लिया. उनके स्वास्थ्य से संबंधित और अपडेट्स जल्द ही उपलब्ध कराए जा सकते हैं.
गौरतलब है कि यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब हाल ही में रहमान की पूर्व पत्नी साइरा बानो भी गंभीर चिकित्सकीय स्थिति के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें इलाज के दौरान सर्जरी से गुजरना पड़ा था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, साइरा बानो ने अपने स्वास्थ्य को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने ए.आर. रहमान सहित अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया था.
उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले एक मेडिकल इमरजेंसी के चलते मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और उसके बाद सर्जरी करानी पड़ी. फिलहाल, मेरा पूरा ध्यान अपनी सेहत सुधारने और स्वस्थ होने पर है. मुझे अपने चाहने वालों की ओर से जो प्यार और शुभकामनाएं मिली हैं, उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं."
साइरा ने अपने दोस्तों और शुभचिंतकों का भी आभार जताया. उन्होंने कहा, "मैं लॉस एंजेलेस में मौजूद अपने दोस्तों, रेसुल पोकुट्टी और उनकी पत्नी शादिया, वंदना शाह और श्रीमान रहमान का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं. इस मुश्किल वक्त में उनका सहयोग और समर्थन मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा. भगवान उनका भला करे."
गौरतलब है कि ए.आर. रहमान और साइरा बानो ने वर्ष 1995 में शादी की थी और वर्षों तक एक खुशहाल परिवार बसाया. इस दंपति के तीन बच्चे हैं—खतीजा, रहीमा और अमीन रहमान. हालांकि, लगभग तीन दशक तक साथ रहने के बाद, दोनों ने नवंबर 2024 में आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया और एक संयुक्त बयान जारी किया.
ए.आर. रहमान एक विश्वविख्यात संगीतकार, गायक और रिकॉर्ड निर्माता हैं. भारतीय शास्त्रीय संगीत और आधुनिक धुनों के संयोजन से उन्होंने वैश्विक संगीत जगत में अपनी अलग पहचान बनाई. उनकी प्रसिद्धि फिल्म 'रोजा' से शुरू हुई और बाद में उन्होंने 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए दो ऑस्कर जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया. तीन दशकों से अधिक के करियर में उन्होंने बॉलीवुड, हॉलीवुड और अन्य वैश्विक परियोजनाओं के लिए संगीत रचकर खुद को युगांतकारी संगीतकारों में शामिल किया है.