Drugs Case: दिया मिर्जा के एक्स मैनेजर को NCB ने किया गिरफ्तार, 200 किलो गांजा हुआ जब्त
रिपोर्ट के मुताबिक NCB ने चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं. जिसमें दो इंडियन और दो विदेशी भी हैं. इसके साथ ही जानकारी मिली है कि NCB को इनके सबके पास से 200 किलो गांजा मिला है.
बॉलीवुड ड्रग्स मामले में NCB लगातार अपनी जांच को तेज कर रही है. इस जांच में कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब जानकारी सामने आ रही है कि दिया मिर्जा (Dia Mirza) के पूर्व मैनेजर को भी इस मामले में NCB ने गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NCB ने चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं. जिसमें दो इंडियन और दो विदेशी भी हैं. इसके साथ ही जानकारी मिली है कि NCB को इनके सबके पास से 200 किलो गांजा मिला है. इन चारों में बड़ा नाम है रहिला फर्नीचरवाला का जो दिया मिर्जा का एक्स मैनेजर है. जबकि दूसरी भारतीय रहिला की बहन साहिस्ता है.
NCB को इनके बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद एक तय ऑपरेशन के जरिए छापा मारा गया. जिसमें सबसे पहले करण सजनानी नाम के विदेशी नागरिक के घर से गांजा बरामद किया गया. जिसके बाद NCB रहिला फर्नीचरवाला और उसकी बहन सहिस्ता के पास भी जा पहुंची. इस दौरान NCB को कुल 200 किलो गांजा मिला. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ड्रग्स मामले की जांच कर रही NCB की इस केस में ये नई अपडेट है. यह भी पढ़े: Bollywood Drugs Case: देश छोड़कर बाहर जाने की खबरों पर भड़कें अर्जुन रामपाल, न्यूज चैनलों को बताया ट्रेवल एजेंट
वैसे ड्रग्स मामले में NCB ने अर्जुन रामपाल की बहन कोमल रामपाल को समन भेजा है. जिन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए हाजिर होना है.