दिया मिर्जा ने खारिज की साहिल संघा के अफेयर की खबरें, कहा- अलग होने की वजह कोई महिला नहीं
दिया मिर्जा के तलाक की खबर सामने आने के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि लेखिका कनिका ढिल्लन और साहिल संघा की नजदीकियों की वजह से एक्ट्रेस की शादी टूटी है. साथ ही कनिका ढिल्लन और प्रकाश कोवेलामुडी (Prakash Kovelamudi) के रिश्ते में आई दरार का भी यही कारण बताया जा रहा था. अब दिया मिर्जा ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है.
दिया मिर्जा (Dia Mirza) और उनके पति साहिल संघा (Sahil Sangha) ने 11 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया है. दिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी थी. दिया के तलाक की खबर सामने आने के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि लेखिका कनिका ढिल्लन (Kanika Dhillon) और साहिल संघा की नजदीकियों की वजह से एक्ट्रेस की शादी टूटी है. साथ ही कनिका ढिल्लन और प्रकाश कोवेलामुडी (Prakash Kovelamudi) के रिश्ते में आई दरार का भी यही कारण बताया जा रहा था. अब दिया मिर्जा ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है.
दिया मिर्जा ने ट्विटर पर लिखा कि, "मैं साहिल और मेरे अलग होने से जुड़ी उन सभी खबरों का खंडन करती हूं जो कुछ मीडिया हाउसेज द्वारा फैलाई जा रही हैं. इस तरह की गैरजिम्मेदारी देखना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि हमारे सहकर्मी का नाम भी इसमें लाया जा रहा है. एक महिला होने के नाते मैं इस बात का विरोध करती हूं कि इतने गैरजिम्मेदाराना तरीके से दूसरी महिला का नाम इस्तेमाल किया जा रहा है."
दिया ने इसके आगे लिखा कि, " इन रिपोर्ट्स में कुछ सच्चाई नहीं हैं और हमारे अलग होने की वजह कोई तीसरा इंसान नहीं है. हमने मीडिया से ये गुजारिश की थी कि वह इस मामले में हमें प्राइवेसी दें. मुझे उम्मीद है कि वो इस बात का सम्मान करेंगे."
यह भी पढ़ें:- दिया मिर्जा के बाद टूटी इस बॉलीवुड कपल की शादी, सामने आई ये बड़ी जानकारी
आपको बता दें कि दिया ने अपने तलाक की घोषणा करते हुए लिखा था कि, "शादी के 11 साल साथ रहने के बाद अब हमने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला कर लिया है. हम आगे भी दोस्त रहेंगे और भविष्य में एक दूसरे के लिए प्यार और सम्मान रखेंगे. अब हमारे रास्ते भले अलग हो रहे हो लेकिन हमने जैसा बॉन्ड शेयर किया है उसके लिए आभारी रहेंगे. हम अपने परिवार और दोस्तों के प्यार के भी शुक्रगुजार है. इस बारे में हम आगे कोई बात नहीं करेंगे.”