सलमान खान के फैन्स के लिए अच्छी खबर, दिल्ली HC ने खारिज की फिल्म 'भारत' की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका

सलमान खान (Salman Khan) के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने फिल्म 'भारत' (Bharat) की रिलीज पर रोक लगाने के लिए दर्ज कराई गई याचिका को खारिज कर दिया है. याचिका में फिल्म के नाम को बदलने की मांग की गई थी.

फिल्म 'भारत' का पोस्टर (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने फिल्म 'भारत' (Bharat) की रिलीज पर रोक लगाने के लिए दर्ज कराई गई याचिका को खारिज कर दिया है. याचिका में फिल्म के नाम को बदलने की मांग की गई थी. याचिका में कहा गया था कि, "फिल्म का नाम एम्ब्लेम्स एंड नेम्स एक्ट के सेक्शन 3 का उल्लंघन करता है. इस एक्ट के मुताबिक 'भारत' शब्द का प्रयोग आर्थिक कारणों के लिए नहीं किया जा सकता है."

फिल्म 'भारत' को रिलीज होने में अब 1 ही दिन बाकी है. ईद के अवसर पर यह फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. भाईजान का हर फैन फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकट बुक कर रहा है. नासिक के एक शख्स ने तो इस फिल्म का पहला शो देखने के लिए पूरा थिएटर ही बुक कर लिया है

यह भी पढ़ें:- सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' में नहीं होगी कॉमनर्स की एंट्री, टीवी के इन 3 सितारों को किया गया अप्रोच

फिल्म 'भारत' में सलमान खान के अपोजिट कैटरीना कैफ को देखा जाएगा. फिल्म में दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिका में है. अली अब्बास जफर ने फिल्म का निर्देशन किया है. अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है.

Share Now

\