अमिताभ बच्‍चन को मिला दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार, जनता के प्रति अदा की शुक्रिया
बिग बी अमिताभ बच्‍चन व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद (Photo Credits ANI)

नई दिल्‍ली: अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) को रविवार को राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार (Dadasaheb Phalke Award) से नवाजा गया. बिग बी को यह पुरस्‍कार राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind)  के हाथों प्रदान किया गया. देश के सबसे बड़े दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार से नवाजे जाने पर उन्होंने देश की जनता और समारोह में मौजूद लोगों के प्रति शुक्रिया अदा की है.

दरअसल 23 दिसंबर को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के वितरण समारोह जब दिल्ली में रखा गया तो उस समय बिग बी अमिताभ बच्‍चन की तबियत खराब थी. जिस वजह से वे पुरस्‍कार समारोह में शामिल नहीं हो सके थे. जो आज दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार से नवाज गया. यह भी पढ़े: दादासाहेब फाल्के पुरस्कार लेते हुए भावुक हुआ विनोद खन्ना का परिवार, देखें वीडियो

वहीं इस पुरस्कार को मिलने पर एएनआई न्यूज एजेंसी की तरफ से अमिताभ बच्चन के स्पीच का  एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें वे कह रहे हैं कि जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेर मन में संदेह उठा कि क्या कहीं संकेत तो नहीं मेरे लिए कि भाई साहब आपने बहुत काम कर लिया, अब घर बैठकर आराम कर लीजिए। अभी भी थोड़ा सा काम बाकी है, जिसे मुझे पूरा करना है.

बता दें कि साहेब फाल्के पुरस्‍कार धुंडीराज गोविंद फाल्के के नाम पर रखा गया है जिन्हें भारतीय सिनेमा का जनक कहा जाता है. यह पुरस्कार 1969 में शुरू हुआ था. इस पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण कमल, एक शॉल और 10,00000 रुपये नकद प्रदान किए जाते हैं. यह पुरस्‍कार सभी पुरस्कारों में सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है.