फिल्म पिकू' के पूरे हुए 5 साल तो इरफान खान को याद करके भावुक हुईं दीपिका पादुकोण, लिखा ये इमोशनल पोस्ट
दीपिका पादुकोण और इरफान खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज अपने पुराने को-स्टार इरफान खान (Irrfan Khan) को याद करके भावुक हो गईं. अपनी फिल्म 'पिकू' (Piku) की 5वीं वर्षगांठ पर दीपिका ने इरफान को याद करते हुए सोशल मीडिया पर बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है. इसी के साथ उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में दीपिका और इरफान कैंडिड अंदाज में हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

दीपिका ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "लम्हे गुज़र गये, चेहरे बदल गये, हम थे अंजानी राहो में पल में रुला दिया, पल में हसा के फिर, रह गये हम जी राहो में थोड़ा सा पानी है रंग है, थोड़ी सी छावो है, चुभती है आँखो में धूप, ये खुली दिशाओ में और दर्द भी मीठा लगे, सब फ़ासले ये कम हुए, ख्वाबो से रस्ते सजाने तो दो, यादो को दिल में बसाने तो दो, लम्हे, गुज़र गये, चेहरे बदल गये, हम थे अंजानी राहो में थोड़ी सी बेरूख़ी जाने दो, थोड़ी सी ज़िंदगी, लाखो स्वालो में ढूंधू क्या, थक गयी ये ज़मीन है, जो मिल गया ये आस्मा, तो आस्मा से मांगू क्या, ख्वाबो से रस्ते सजाने तो दो, यादो को दिल में बसाने तो दो -Piku. रेस्ट इन पीस माय डियर फ्रेंड..."

 

View this post on Instagram

 

लम्हे गुज़र गये चेहरे बदल गये हम थे अंजानी राहो में पल में रुला दिया पल में हसा के फिर रह गये हम जी राहो में थोड़ा सा पानी है रंग है थोड़ी सी छावो है चुभती है आँखो में धूप ये खुली दिशाओ में और दर्द भी मीठा लगे सब फ़ासले ये कम हुए ख्वाबो से रस्ते सजाने तो दो यादो को दिल में बसाने तो दो लम्हे गुज़र गये चेहरे बदल गये हम थे अंजानी राहो में थोड़ी सी बेरूख़ी जाने दो थोड़ी सी ज़िंदगी लाखो स्वालो में ढूंधू क्या थक गयी ये ज़मीन है जो मिल गया ये आस्मा तो आस्मा से मांगू क्या ख्वाबो से रस्ते सजाने तो दो यादो को दिल में बसाने तो दो -Piku Rest in Peace my Dear Friend...💔 #rana #piku #bhaskor @shoojitsircar @juhic3 #5yearsofpiku

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

यकीनन दीपिका के इस पोस्ट से पता चलता है कि इरफान के निधन से वो भी काफी दुखी हैं और उनके लिए भी इस गम से उभर पाना थोड़ा मुश्किल है. ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने बनाया पति रणवीर सिंह के लिए पिज्जा, सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर

दीपिका की इस फोटो पर ढ़ेरों लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं और लोग भी दीपिका के इस पोस्ट के जरिए इरफान खान को याद कर रहे हैं. बात करें वर्क फ्रंट की तो दीपिका, जल्द ही फिल्म '83' में रणवीर सिंह के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.