King: किंग में दीपिका पादुकोण बनेंगी सुहाना खान की मां, शाहरुख खान के साथ एक्शन थ्रिलर में निभाएंगी इमोशनल किरदार

बॉलीवुड की मस्ट वॉच फिल्मों में शामिल हो चुकी सिद्धार्थ आनंद की आगामी एक्शन थ्रिलर ‘किंग’ में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

Deepika Padukone, Shah Rukh Khan, Suhana Khan (Photo Credits: Instagram)

King: बॉलीवुड की मस्ट वॉच फिल्मों में शामिल हो चुकी सिद्धार्थ आनंद की आगामी एक्शन थ्रिलर ‘किंग’ में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एक खास कैमियो रोल में नजर आने वाली हैं, जिसमें वो सुहाना खान की मां और शाहरुख खान की पूर्व प्रेमिका की भूमिका निभाएंगी. ‘किंग’ को मार्फ्लिक्स प्रोडक्शन और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. दीपिका का किरदार भले ही फुल लेंथ नहीं होगा, लेकिन उनकी मौजूदगी फिल्म की इमोशनल और ड्रामेटिक कहानी के लिए बेहद अहम होगी. King Update: शाहरुख खान जल्द शुरु करेंगे सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म 'किंग' की शूटिंग, IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा (Watch Video)

खबरों के मुताबिक, दीपिका का इस प्रोजेक्ट से जुड़ना शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद की संयुक्त राय थी. दिलचस्प बात ये है कि दीपिका ने बिना किसी हिचकिचाहट के इस रोल के लिए ‘हां’ कर दी. फिल्म में सुहाना खान एक प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी और यह उनकी पहली बड़ी कमर्शियल एक्शन फिल्म मानी जा रही है.

किंग में दीपिका बनेंगी सुहाना की मां:

वहीं दीपिका और शाहरुख की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों को एक नए रूप में देखने को मिलेगी – इस बार एक इंटेंस और इमोशनल बैकस्टोरी के साथ. ‘पठान’ के बाद एक बार फिर सिद्धार्थ आनंद, शाहरुख और दीपिका की इस तिकड़ी से फैंस को बड़े धमाके की उम्मीद है. क्या आप तैयार हैं SRK, दीपिका और सुहाना को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए?

Share Now

\