एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की जिंदगी पर आधारित है फिल्म 'छपाक', कहानी सुनकर दीपिका पादुकोण को भी आ गया था रोना
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhappak) का फर्स्ट लुक सोमवार को जारी कर दिया गया. इस फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) की जिंदगी पर आधारित है
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhappak) का फर्स्ट लुक सोमवार को जारी कर दिया गया. इस फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) की जिंदगी पर आधारित है. दीपिका इस फिल्म में लक्ष्मी की भूमिका ही निभाती हुई नजर आएंगी. आज हम आपको लक्ष्मी अग्रवाल के साहस की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं. लक्ष्मी दिल्ली की रहने वाली है. वह दिल्ली के खान मार्केट में एक किताब की दुकान पर काम किया करती थीं. 15 साल की उम्र में उन्हें एसिड अटैक का शिकार होना पड़ा था.
एसिड अटैक की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, लक्ष्मी ने एक व्यक्ति का प्रपोजल ठुकरा दिया था. वह लक्ष्मी से उम्र में काफी बढ़ा था. लक्ष्मी से बदला लेने के लिए उस शख्स ने उनपर तेजाब फेंक दिया था. इसके बाद लक्ष्मी को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज पूरा करवाने के बाद जब लक्ष्मी ने खुद को शीशे में देखा तो उनकी जीने की इच्छा तक नहीं हो रही थी.
इस हादसे के बाद लक्ष्मी को कई बार अपमान का सामना करना पड़ा था. उनके माता-पिता के लिए वो वक्त काफी मुश्किल था.मगर लक्ष्मी ने अपने माता-पिता के लिए एक बार फिर से हिम्मत से जीने का फैसला किया. आज लक्ष्मी को देश की पूरी जनता जानती है. साल 2016 में उन्होंने लंदन फैशन वीक में रैंप वॉक भी किया था. उन्हें इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
यह भी पढ़ें:- दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' से उनका ये FIRST LOOK देखकर आप हो जाएंगे हैरान !
दीपिका पादुकोण ने बताया था कि जब उन्होंने लक्ष्मी की कहानी सुनी तो उनकी आंखो में आंसू आ गए थे. अगर फिल्म 'छपाक' की बात करें तो मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं. यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.