अपनी अगली फिल्म 'छपाक' को लेकर बेहद उत्साहित हैं दीपिका पादुकोण
दीपिका पदुकोण (Photo Credit-Instagram)

मुंबई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 'छपाक' (Chhapaak) को लेकर बहुत उत्साहित हैं जो एक एसिड अटैक पीड़िता की कहानी है. दीपिका ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "आघात और विजय की कहानी. और कभी न हार मानने वाली मानवीय भावना. फॉक्स स्टार स्टूडियो (Fox Star Studio) के साथ छपाक पर काम करने को लेकर उत्साहित हूं."

मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agrawal) के जीवन से प्रेरित है. फॉक्स स्टार की इस परियोजना में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) भी नजर आएंगे. मेघना (Meghna) ने विक्रांत के चरित्र के बारे में कहा था, "वह एक उत्तर भारत का शख्स है जो कामकाज करता था लेकिन वह सब छोड़ एक अभिनेता बन जाता है.

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने शादी के बाद रणवीर सिंह के नाम में किया बड़ा बदलाव, Video में किया खुलासा

इसके बाद वह एसिड अटैक हिंसा के खिलाफ अभियान शुरू करता है. मुझे खुशी है कि विक्रांत (Vikrant) फिल्म का हिस्सा हैं और मुझे लगता है कि मैं अपनी और दीपिका की तरफ से बोल सकती हूं कि हम वास्तव में विक्रांत के फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर बहुत रोमांचित हैं."