दीपिका पादुकोण को परेशान कर रही है दिल्ली की गर्मी, ये चीज खाकर कर रही हैं सामना

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में व्यस्त हैं. दिल्ली में इस फिल्म को फिल्माया जा रहा है. दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं

दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Instagram)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में व्यस्त हैं. दिल्ली में इस फिल्म को फिल्माया जा रहा है. दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. दिल्ली में इन दिनों बहुत गर्मी है और ऐसे में दीपिका को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी का सामना करने के लिए दीपिका ने खास उपाय अपनाया है. दीपिका ने सत्तू को अपनी डाइट का हिस्सा बनाया है.

दरअसल, सत्तू खाने से शरीर हाइड्रेट्ड रहता है और गर्मी का सामना करने में आसानी होती है. शरीर में पानी की कमी न हो, इसलिए दीपिका ने यह कदम उठाया है. बता दें कि फिल्म 'छपाक' के सेट से कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आ चुके हैं. तस्वीरों में दीपिका को पहचान पाना बेहद मुश्किल था.

यह भी पढ़ें:- Video: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शानदार केमिस्ट्री, देखें शादी के बाद कपल का पहला ऐड

फिल्म 'छपाक' की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) की जिंदगी पर आधारित है. दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब उन्होंने लक्ष्मी की कहानी सुनी तो उन्हें रोना आ गया था. अगर फिल्म  'छपाक' की बात करें तो मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं. यह फिल्म  अगले साल 10 जनवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.

Share Now

\